नई दिल्ली: सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार जनता के लिए कई नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है. इनमें से एक योजना है सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना. इस योजना के तहत सरकार जनता को अपनी छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है. यह योजना पर्यावरण को सुरक्षित रखने […]
नई दिल्ली: सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार जनता के लिए कई नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है. इनमें से एक योजना है सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना. इस योजना के तहत सरकार जनता को अपनी छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है. यह योजना पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सरकार का एक बहुत बड़ा प्रयास है.
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत भारत सरकार एक करोड़ से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगवाने की योजना बना रही है. इस योजना के तहत हर महीने जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के लाभार्थियों को 1 से 3 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी दी जा रही है. सरकार द्वारा 3 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने पर 60 फिसदी सब्सिडी दी जा रही है.
जनता को सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए http://pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। अगर आप भी सोलर पैनल लगवाना चाहते है तो बता दें, 1 किलोवाट के सोलर पैनल को लगवाने में 60 हजार रुपए का खर्च होता है जिसमें सरकार की ओर से 30 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। 2 किलोवाट के सोलर पैनल के लिए 1.20 लाख रुपए लागत लगती है. इसके लिए सरकार की तरफ से 60 हजार की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं 3 किलोवाट में सरकार 78 हजार रुपए तक सब्सिडी देगी जिसे लगवाने में 1.80 लाख तक खर्च करना होगा।
सोलर रूफटॉप लगवाने के बाद जनता को इसके कई लाभ भी मिलेंगे। इस योजना के तहत आप 50 से 60 फीसदी तक अपना बिजली खर्च घटा सकते है. प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लगने वाले खर्च का भुगतान 5 से 6 वर्षों में हो जाएगा और आपको 25 सालों तक फ्री बिजली मिलेगी। इसका मतलब आप 20 वर्षों तक मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे।