अगर हफ्तेभर नहीं मिलता समय तो त्वचा को निखारने के लिए वीकेंड पर करें, ऐसे Skin Care Routine

नई दिल्ली : आजकल जीवन इतना व्यस्त है कि कई लोगों के पास दैनिक त्वचा देखभाल के लिए समय नहीं है. यदि आप अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण सप्ताह के दौरान त्वचा देखभाल उत्पादों का उपयोग करने में असमर्थ हैं, तो ये लेख विशेष रूप से आपके लिए है. यहां हमने आपके लिए एक त्वचा […]

Advertisement
अगर हफ्तेभर नहीं मिलता समय तो त्वचा को निखारने के लिए वीकेंड पर करें, ऐसे Skin Care Routine

Shiwani Mishra

  • April 14, 2024 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली : आजकल जीवन इतना व्यस्त है कि कई लोगों के पास दैनिक त्वचा देखभाल के लिए समय नहीं है. यदि आप अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण सप्ताह के दौरान त्वचा देखभाल उत्पादों का उपयोग करने में असमर्थ हैं, तो ये लेख विशेष रूप से आपके लिए है. यहां हमने आपके लिए एक त्वचा देखभाल कार्यक्रम तैयार किया है, जिसकी मदद से आप छुट्टियों में भी अपनी त्वचा की स्थिति में सुधार कर सकते हैं.

 remove under eye dark circles know how

eye dark circles know how

क्लींजिंग

एक माइल्ड और केमिकल फ्री सोप या बॉडी वॉश आपकी स्किन को अच्छे से क्लीन कर सकता है. हफ्ते में एक बार भी अगर आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार कोई एक्सफोलिएटिंग बॉडी वॉश इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्किन के पोर्स को डीप क्लीन किया जा सकता है.

एक्सफोलिएट

 Look Beautiful Naturally Without Makeup in Hindi

Beautiful Naturally

साबुन और बॉडी वॉश के बाद त्वचा को एक्सफोलिएट करना भी बेहद जरूरी है, चाहे फिर बात बॉडी की हो या चेहरे की, अगर आप चाहते हैं, कि स्किन केयर प्रोडक्ट्स अच्छे से वर्क करें, तो इसके लिए हफ्ते में एक बार त्वचा पर स्क्रब करना भी काफी जरूरी है.

मास्क लगाएं

कुछ नेचुरल चीजों की मदद से आप फेस मास्क तैयार कर सकते हैं, जैसे- एवोकाडो, योगर्ट, एलोवेरा और हेल्दी का इस्तेमाल त्वचा को अंदर से नरिश करने का काम करता है. इसे कुछ देर चेहरे और गर्दन पर छोड़कर ठंडे पानी से वॉश करना होता है.

also read

BJP Manifesto: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, 2047 तक का रोडमैप तैयार

Advertisement