नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में 10 सालों के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले फेज की वोटिंग हो चुकी है और दूसरे चरण के 26 सीटों के लिए कश्मीर चुनाव को मतदान होंगे। इसमें से 15 सीटें कश्मीर और 11 जम्मू की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। इसी बीच […]
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में 10 सालों के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले फेज की वोटिंग हो चुकी है और दूसरे चरण के 26 सीटों के लिए कश्मीर चुनाव को मतदान होंगे। इसमें से 15 सीटें कश्मीर और 11 जम्मू की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। इसी बीच कश्मीर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कश्मीरी मुसलमान मंदिर को लेकर जहर उगल रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक कश्मीरी मुसलमान कह रहा है कि हमारे गाँव में कोई मंदिर नहीं है। जवाब में उससे पूछा जाता है कि मान लीजिए कि कोई मंदिर बना दे तो। इसके जवाब में मुसलमान व्यक्ति कहता है कि हमारे आँगन में, जमीन में वो चीज ठीक नहीं है। हम उसको जलाएंगे और क्या करेंगे? हम तो मुसलमान है, हम मंदिर को जलाएंगे ही। हमारे आँगन में कोई आकर मंदिर बना दें वो हमारे लिए ठीक है या ख़राब है? व्यक्ति आगे कह रहा है कि अल्लाह कसम उसे इस तरह की चीज किसी ने सही सिखाई है। मैं अपने जुबान से ये सब बोल रहा हूं।
“हमारे यहां कोई मंदिर बनाएगा तो उसे जला देंगे,हम मुसलमान हैं!”
: पांच वक्त का नमाज़ी कश्मीरी#TirupatiControversy pic.twitter.com/QCFvx573fe
— Qaem Mehdi (@Qaem_Mehdi) September 22, 2024
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। उसे लेकर तरह-तरह कमेंट्स किए जा रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि इनकी मानसिकता ही यही है। एक यूजर ने लिखा है कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है क्योंकि उसे यहीं सिखाया गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये तो मंदिर जलाने की सिर्फ बात कर रहा है तुम लोगों ने तो मस्जिद को तोड़ दिया था।
राहुल को योगी ने याद दिलाई नानी, भरी सभा में बोल दी ऐसी बात गुस्से से तिलमिला उठेंगे कांग्रेसी