नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश देश जैसी स्थिति भारत में भी होने वाली है. उन्होंने कहा कि जैसे बांग्लादेश में शेख हसीना के 15 साल के कार्यकाल के दौरान सारे विपक्षी नेता जेल में बंद थे, वैसे ही भारत में भी है. यहां भी विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. जनता में इसे लेकर काफी गुस्सा है. जल्द ही हसीना जैसा हाल इनका (पीएम मोदी) भी होने वाला है. ये ढूंढे नहीं मिलेंगे.
राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि जब हम किसान आंदोलन के वक्त ट्रैक्टर लेकर लालकिले की तरफ गए थे, उस वक्त अगर हम संसद की तरफ चले जाते तो उसी दिन सारा केस निपट जाता. हम 25 लाख लोग थे. उस वक्त हमसे चूक हुई थी, लेकिन ये चूक जल्द ही हम दूर कर लेंगे. हम इन्हें निपटाएंगे. हमारी पूरी तैयारी है.
बता दें कि इससे पहले 5 अगस्त को पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया. आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन के उग्र होने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना अपना पद छोड़ भारत भाग आईं. फिलहाल वह यूपी के गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रह रही हैं. वहीं बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व के अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है. यूनुस 15 लोगों के साथ केयरटेकर सरकार चला रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को धोखा देने वाले नेता को बीजेपी ने दिया बड़ा इनाम!
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…