September 20, 2024
  • होम
  • IRCTC काम पैसो में खूबसूरत कश्मीर करा रही है टूर, जानें इतना किराया मिल रही ये शानदार सुविधाएं

IRCTC काम पैसो में खूबसूरत कश्मीर करा रही है टूर, जानें इतना किराया मिल रही ये शानदार सुविधाएं

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : February 14, 2024, 2:10 pm IST

नई दिल्ली: अगर आप किसी अच्छी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसे में आईआरसीटीसी ने आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज तैयार किया है. इस दौरे पर आपको कश्मीर घूमने का मौका मिलेगा. बता दें कि कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, और इस जगह की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. बता दें कि इन बर्फ से ढके पहाड़ों की ढलानें हरे-भरे पेड़ों और खूबसूरत घाटियों से सुसज्जित हैं जो किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकती हैं।

इसके साथ कश्मीर की खूबसूरत झीलें इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं, और यहां आपको घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें (श्रीनगर, पहलगाम, सोनमर्ग, गुलमर्ग) मिल जाएंगी, और कश्मीर की ये खूबसूरती हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करती है. बता दें कि ऐसे में आपको आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज मिस नहीं करना चाहिए. तो आइए जाने इस टूर पैकेज के बारे में….

इतना किराया मिल रही ये कुछ शानदार सुविधाएं

इस टूर पैकेज का नाम आईआरसीटीसी KASHMIR-HEAVEN ON EARTH EX KOCHI है. साथ ही पैकेज कोड SEA13 है, ये पैकेज टूर 4 मार्च 2024 को कोच्चि से शुरू होगा, और आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आपको गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर ले जाने वाला है. हालांकि आईआरसीटीसी हवाई यात्रा पैकेज है. बता दें कि इससे आपको हवाई जहाज़ पर चढ़ने और यात्रा करने का मौका मिलता है. आपको टैक्सी द्वारा अन्य स्थानों पर ले जाया जाने वाला है.IRCTC Launches Special tour for Kashmir for month of april package starting  from 51300 rupees only | IRCTC Tour: केवल कुछ हजार रुपये खर्च करके करें  कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग की

बता दें कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको कई जबरदस्त सुविधाएं भी मिल रही हैं, और इस पैकेज के अंतर्गत आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सभी की व्यवस्था भी की जाने वाली है. इसके साथ ही आपके रुकने के लिए होटल का भी बंदोबस्त किया जाने वाला है. वहीं बात अगर किराये की करें, तो अगर आप अकेले सफर करने की प्लान बना रहे हैं, तो ऐसे में आपका किराया 48,440 रुपये है, और वहीं अगर आप 2 लोगों के साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको प्रति व्यक्ति 44,270 रुपये किराये के रूप में देने ही होंगे. 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 43,070 रुपये है.

Showtime Trailer: बॉलीवुड के ग्लैमर के पीछे छिपे काले रहस्यों का खुलासा करेगी ‘सिनेमा धंधा नहीं धर्म है’ वेब सीरीज

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन