नई दिल्ली/लखनऊ: लोकसभा चुनाव में यूपी में लगे झटके के बाद बीजेपी संगठन और योगी सरकार के बीच तनातनी जारी है. उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में कई नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन से खफा बीजेपी आलाकमान […]
नई दिल्ली/लखनऊ: लोकसभा चुनाव में यूपी में लगे झटके के बाद बीजेपी संगठन और योगी सरकार के बीच तनातनी जारी है. उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में कई नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन से खफा बीजेपी आलाकमान राज्य में नेतृत्व परिवर्तन करना चाहता है.
इस बीच खुद को मुख्यमंत्री योगी का भक्त बताने वाले सोनू ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम खून से लिखा पत्र लिखा है. उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. सोनू ने इस पत्र में लिखा है कि अगर यूपी में योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाया जाता है तो वह भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे.
मालूम हो कि इससे पहले यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इन सियासी चर्चाओं को गलत ठहरा चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ बगावती सुर अपनाने वाले नेताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री रहेंगे. भूपेंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के बदलने की चर्चा पूरी तरह से गलत है.
पीएम के साथ मीटिंग में योगी ने कही ऐसी बात… मुंह ताकते रह गए केशव मौर्य-बृजेश पाठक