Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़ : सत्ता में आए तो जातीय जनगणना कराएंगे… राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ : सत्ता में आए तो जातीय जनगणना कराएंगे… राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

बिलासपुर : जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा की है. सोमवार को उन्होंने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक संबोधन के दौरान ऐलान किया कि देश में उनकी सरकार आती है तो वह जातीय जनगणना कराएंगे। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने ये भी कहा है कि पीएम मोदी जातीय […]

Advertisement
छत्तीसगढ़ : सत्ता में आए तो जातीय जनगणना कराएंगे… राहुल गांधी का बड़ा ऐलान
  • September 25, 2023 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बिलासपुर : जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा की है. सोमवार को उन्होंने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक संबोधन के दौरान ऐलान किया कि देश में उनकी सरकार आती है तो वह जातीय जनगणना कराएंगे। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने ये भी कहा है कि पीएम मोदी जातीय जनगणना नहीं चाहते हैं.

ओबीसी के केवल 3 लोग

जनसंबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि देश की सरकार 90 सचिव चला रहे हैं जिसमें से केवल 3 ही ओबीसी हैं. वह आगे कहते हैं कि नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं ओबीसी की बात करते हैं, कांग्रेस पार्टी ने जातीय जनगणना किया था. हर जाति के हिन्दुस्तान में कितने लोग हैं, वो आंकड़े सरकार के पास हैं. वो आंकड़े मोदीजी जनता को नहीं दिखाना चाहते हैं. मैं बताता हूं क्यों नहीं.

कांग्रेस सांसद आगे कहते हैं कि मैंने एक आंकड़ा निकाला जिसके अनुसार सरकार को उसके विधायक और सांसद नहीं चलाते हैं बल्कि उसके सचिव चलाते हैं. जब की योजना बनती है तो उसे केंद्र में जो 90 सचिव हैं वो बनाते हैं. उन 90 लोगों में से मैंने देखा है कि पिछड़े वर्ग के केवल 3 लोग ही हैं.

 

जातीय जनगणना को बताया एक्स रे

इसके आगे राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को देश का एक्स रे बताया. उन्होंने कहा कि इससे पता चलेगा कि देश में दलित, आदिवासी, जनरल क्लास के कितने लोग है और यदि एक बार में ये डाटा हाथ में होगा तो सब लोगों को देश एक साथ लेकर आगे चलेगा. वह आगे कहते हैं कि जातीय जनगणना ओबीसी, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है. चुनाव के बाद यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह जातीय जनगणना कराएगी. इसके अलावा गौतम अडानी के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने सरकार को घेरा है.

Advertisement