नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट आ सकती है. अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी की वजह से ईंधन की कीमतों के घटने की संभावना जताई जा रही है. मालूम हो कि साल 2021 के बाद पहली बार क्रूड ऑयल 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आया […]
नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट आ सकती है. अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी की वजह से ईंधन की कीमतों के घटने की संभावना जताई जा रही है. मालूम हो कि साल 2021 के बाद पहली बार क्रूड ऑयल 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में और गिरावट देखी जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो भारत में ऑयल कंपनियां तेल के दाम घटा सकती हैं. बताया तो यहां तक जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में अगर बहुत ज्यादा गिरावट हुई तो देश में पेट्रोल और डीजल के दाम करीब 40 रुपये घट सकते हैं.
बता दें कि अभी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. संभावना है कि क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट के बाद अब देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी का ऐलान हो सकते है.
क्या दिवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा, सरकार ने डीजल-पेट्रोल सस्ता होने की दी तगड़ी आस