Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत में लाल किला तो पाकिस्तान में कहां फहराया जाता आजादी का झंडा ?

भारत में लाल किला तो पाकिस्तान में कहां फहराया जाता आजादी का झंडा ?

भारत में लाल किला तो पाकिस्तान में कहां फहराया जाता आजादी का झंडा ? If there is Red Fort in India then where is the flag of independence hoisted in Pakistan?

Advertisement
primeminister
  • August 14, 2024 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली : भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान आज के दिन यानि 14 अगस्त को आजादी का पर्व मना रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री कहां पर झंडा फहराते हैं और 14 अगस्त को पाकिस्तान को आजादी कैसे मिली थी.भारत और पाकिस्तान अपना  77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा हैं .लेकिन क्या आप जानते है पाकिस्तान में झंडा कहां पर फहराया जाता है. 

 

पाकिस्तान 

भारत के बंटवारे के साथ ही पाकिस्तान का जन्म हुआ था. इसके साथ पाकिस्तान को देश के रूप में बने हुए भी 77 साल से अधिक का समय बीत चुका है .14 अगस्त के दिन ही पाकिस्तान में स्वंतत्रता दिवस मनाया जाता है.इतिहास के पन्नों के अनुसार 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान आजाद हुआ था.वहीं भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी.लेकिन यह सवाल हर साल उठता है कि जब दो देश को एक साथ आजादी मिली तो उनके स्वतंत्रता दिवस में एक दिन का अंतर कैसे आया था. पाकिस्तान के 14 अगस्त को आजादी मनाने के पीछे बहुत सारे तर्क दिए गए है .कुछ इतिहासकारों का कहना हैं कि पाकिस्तान को 14 अगस्त के दिन आजाद देश के रूप में मंजूरी मिली थी, इसलिए वहां आजादी का पर्व आज मनाया जाता है. एक तर्क यह भी है कि पाकिस्तान का स्टैंडर्ड टाइम भारत से 30 मिनट पीछे है. जब भारत में 12 बज रहा होता है. तब पाकिस्तान की घड़ियां 11.30 बजे का समय दिखाती हैं. कहा जाता है कि ब्रिटिश सरकार ने भारतीय स्वतंत्रता एक्ट पर जब हस्ताक्षर किए थे, उस समय भारत में रात के 12:00 बजे रहे थे. यानी भारत  में 15 अगस्त थी, और पाकिस्तान में उस समय 14 अगस्त के रात के 11:30 बज रहा था.

कहां फहराया जाता झंडा

सोशल मीडिया पर बार-बार  यह सवाल पूछा जाता है कि भारत के प्रधानमंत्री लाल किला के प्राचीर से  झंडा फहराते हैं, तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कहां से  झंडा फहराते हैं. बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजधानी इस्लामाबाद में अपना झंडा 14 अगस्त के दिन फहराते हैं 

ये भी पढ़े :पाकिस्तानी कैसे मनाते हैं अपना स्वतंत्रता दिवस, भारत से कितना अलग है सेलिब्रेशन?

Advertisement