नई दिल्ली। बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर शुरू हुआ विवाद नहीं थम रहा। यूनुस सरकार और उनके लोग हिन्दुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। भारत में RSS समेत कई हिंदूवादी संगठन सरकार से मांग कर रही है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करके हिन्दुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करें। इसी बीच तपस्वी छावनी मंदिर अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है।
जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के हालात अच्छे नहीं है। दोनों देशों का बंटवारा धर्म के नाम पर हुआ था। पाकिस्तान और बांग्लादेश मुस्लिम देश बन गए और भारत हिन्दुओं की उदारता की वजह से सेक्युलर बन गया। आज उसका परिणाम ही हम भुगत रहे हैं। परमहंस आचार्य ने आगे कहा कि यूनुस सरकार ये याद रखें कि अगर बांग्लादेश में हिन्दू नहीं बचेंगे तो फिर मुस्लिम भी नहीं रहेगा। नहीं समझे तो खाने तक के लिए उनको तरसा देंगे।
आपको बता दें कि हिन्दू संत चिन्मय कृष्ण दास को इस सप्ताह राजद्रोह के आरोप में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ साथ 18 अन्य लोगों के खिलाफ 30 अक्टूबर को चटगांव के कोतवाली पुलिस थाने में FIR किया गया था। चिन्मय दास पर आरोप है कि उन्होंने न्यू मार्केट इलाके में हिंदू समुदाय की एक रैली को संबोधित करते हुए बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया था।
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एक ऐसा दावा किया है जो महाराष्ट्र की राजनीति…
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स' का नया गाना अभी रिलीज भी नहीं हुआ है,…