Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बांग्लादेश में हिंदू नहीं बचे तो फिर मुस्लिम भी नहीं रहेंगे! भारत के संतों की यूनुस को चेतावनी-सुधर जाओ वरना खाने को भी तरसोगे

बांग्लादेश में हिंदू नहीं बचे तो फिर मुस्लिम भी नहीं रहेंगे! भारत के संतों की यूनुस को चेतावनी-सुधर जाओ वरना खाने को भी तरसोगे

जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के हालात अच्छे नहीं है। दोनों देशों का बंटवारा धर्म के नाम पर हुआ था। पाकिस्तान और बांग्लादेश मुस्लिम देश बन गए और भारत हिन्दुओं की उदारता की वजह से सेक्युलर बन गया।

Advertisement
Paramhans Acharya
  • December 2, 2024 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर शुरू हुआ विवाद नहीं थम रहा। यूनुस सरकार और उनके लोग हिन्दुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। भारत में RSS समेत कई हिंदूवादी संगठन सरकार से मांग कर रही है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करके हिन्दुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करें। इसी बीच तपस्वी छावनी मंदिर अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है।

खाने तक को तरसा देंगे

जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के हालात अच्छे नहीं है। दोनों देशों का बंटवारा धर्म के नाम पर हुआ था। पाकिस्तान और बांग्लादेश मुस्लिम देश बन गए और भारत हिन्दुओं की उदारता की वजह से सेक्युलर बन गया। आज उसका परिणाम ही हम भुगत रहे हैं। परमहंस आचार्य ने आगे कहा कि यूनुस सरकार ये याद रखें कि अगर बांग्लादेश में हिन्दू नहीं बचेंगे तो फिर मुस्लिम भी नहीं रहेगा। नहीं समझे तो खाने तक के लिए उनको तरसा देंगे।

इस वजह से गए जेल

आपको बता दें कि हिन्दू संत चिन्मय कृष्ण दास को इस सप्ताह राजद्रोह के आरोप में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ साथ 18 अन्य लोगों के खिलाफ 30 अक्टूबर को चटगांव के कोतवाली पुलिस थाने में FIR किया गया था। चिन्मय दास पर आरोप है कि उन्होंने न्यू मार्केट इलाके में हिंदू समुदाय की एक रैली को संबोधित करते हुए बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया था।

 

संभल मस्जिद में गंदा काम! बंद कमरे में चीखती रही बच्ची लेकिन नहीं रुका मौलाना, बिस्तर का नजारा देखकर पुलिस सन्न

दो जिन्न को उंगलियों पर नचाती है ये डायन! आइने में नहीं दिखता चेहरा…,मांस चढ़ाकर पति को बनाया प्रधानमंत्री

 

Advertisement