• होम
  • देश-प्रदेश
  • वक्फ बिल जबरदस्ती लाए तो पूरे देश में हम… ओवैसी के नेता की शाह को सीधी धमकी!

वक्फ बिल जबरदस्ती लाए तो पूरे देश में हम… ओवैसी के नेता की शाह को सीधी धमकी!

AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जामई ने कहा है कि अगर यह बिल मुसलमानों पर जबरदस्ती थोपा गया तो फिर उनकी पार्टी देशव्यापी आंदोलन करेगी। जामई ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत दिल्ली से होगी।

Amit Shah-Asaduddin Owaisi
inkhbar News
  • April 2, 2025 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली। संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक-2024 पेश किया। अब इस पर चर्चा सदन में चर्चा हो रही है। इस बीच हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है।

AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जामई ने कहा है कि अगर यह बिल मुसलमानों पर जबरदस्ती थोपा गया तो फिर उनकी पार्टी देशव्यापी आंदोलन करेगी। जामई ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत दिल्ली से होगी।

शोएब जामई ने क्या कहा

शोएब जामई ने इशारों-इशारों में शाहीन बाग प्रदर्शन की याद दिलाते हुए कहा कि वहीं से फिर से आंदोलन शुरू होगा, जहां पर खत्म हुआ था। उन्होंने कहा कि हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और संविधान में अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकारों पर हमला बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

एक्स पर क्या लिखा…

एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जामई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘अगर वक़्फ़ बिल जबरन मुसलमानो पर थोपने की कोशिश की गई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से करेंगे। पिछली बार आंदोलन जहां से खत्म हुआ था शुरूआत वहीं से होगी। हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और संविधान में अल्पसंख्यको को दिए गए अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

यह भी पढ़ें-

हमने लालू जी की इच्छा पूरी कर दी! वक्फ बिल पर गृह मंत्री शाह ने ऐसा क्यों कहा