Pakistan PM Imran Khan Attacks Indian Government: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत सरकार पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने middle east eye में छपी एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि भारत सरकार कश्मिर वासियों के साथ दमनकारी नीतियां अपना रही है. पिछले 100 दिनों से कश्मीर वासियों को बंद करके रखा गया है, लेकिन इस पर दुनिया शक्तिशाली देश व्यापारिक लाभ लेने के लिए कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत पर हमला बोला है. इस बार उन्होनें भारत की केंद्र सरकार को फासीवादी मानसिकता का बताया है. इमरान खान ने कहा कि भारत की सरकार आरएसएस विचारधारा से ग्रसित है. यहीं कारण है कि वहां कि सरकार कश्मीर वासियों पर पिछले 100 दिनों से जुल्म ढहा रहे हैं और भारत शासित कश्मीर की घेराबंदी कि घेराबंदी किये हुई है. भारत सरकार कश्मीर वासियों के मानवाधिकारों का हनन कर रही है. कश्मीर के लोग भारत से सरकार से डरे हुए हैं. भारत सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए वहां पर मीडिया को बैन कर दिया है. ताकि वहां कि खबर दुनिया के सामने न आये. आपको बता दें कि इमरान खान अक्सर पीएम मोदी पर कश्मीर की नीतियों को लेकर हमला करते रहते हैं. जब भी उन्हें मौका मिलता है वो भारत की बीजेपी सरकार को नीचा दिखाते हैं.
Shows the fascist mindset of the Indian govt's RSS ideology that has continued the siege of IOJK for over 100 days, subjecting Kashmiris to the worst violation of their human rights while the powerful countries remain silent bec of their trading interests. https://t.co/ESZiaVp563
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 27, 2019
https://www.facebook.com/vivekagnihotri/videos/10157701546301753/?t=0
Apne wadon par amal karo PM sahab humne vote tabdili ke liae diya he khudpe zulm dhane ke liae ni jo wade kiae hen unpe umal karo plz
— Raees (@HamzakhanDk) November 27, 2019