नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब सांप का खतरा बढ़ चुका है. दिल्ली के वन और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद यमुना नदी के किनारे घरों से सांप निकलने के साथ ही बाढ़ राहत शिविर के नजदीक सांप मिलने से जुड़ी शिकायतों को देखते हुए वन विभाग को रैपिड रिस्पांस टीम बनाने का आदेश दिया गया है, जो सभी बाढ़ प्रभावित जिले में काम करेगी. इतना ही नहीं वन विभाग ने इसके लिए 1800118600 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
वहीं वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि बाढ़ की स्थिति से लोगों के साथ सभी जीव-जंतुओं को भी खतरा है. दरअसल लगातार पानी में रहने की वजह से सांप भी संकट में हैं और अपने लिए सुरक्षित स्थान तलाश कर रहे हैं. इसी कारण अब वे घरों में प्रवेश कर रहे हैं. इसके अलावा यमुना के किनारे राहत शिविर के नजदीक सांप मिलने से जुड़ी कई शिकायतें सामने आ रही हैं. इनको लेकर वन विभाग को उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है. इसी के साथ रैपिड रिस्पांस टीम बनाने का आदेश भी दिया गया है.
वन और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से अपील की है कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नही है, बल्कि खुद को या सांप को हानि पहुंचाने के बजाय दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे और सांप को रेस्क्यू करवाएं. वहीं वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हेल्पलाइन पर कॉल करने पर वन्य जीव विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और साथ ही सांप को पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ देगी.
वन मंत्री का कहना है कि घरों में घुसने वाले सांपों की वजह से आम लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सांपों की परेशानियों से निजात पाने के लिए वन विभाग ने हेल्प लाइन सेवा की शुरूआत की है. वहीं हेल्प लाइन के जरिए की गई शिकायत पर सांप पकड़ने के लिये संबंधित स्थानों पर विशेषज्ञों को भेजा जाएगा. इसी वजह से रैपिड रिस्पांस टीम बनाने के लिए वन विभाग को आदेश दिया गया है.
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…