कोलकाता। अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म को दो राज्य सरकारों ने अपने यहां बैन कर दिया है. पहले दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडू में इसको बैन किया गया और फिर इसको तृणमूल कांग्रेस पार्टी शासित राज्य पश्चिम बंगाल में फिल्म को सिनेमाघरों […]
कोलकाता। अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म को दो राज्य सरकारों ने अपने यहां बैन कर दिया है. पहले दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडू में इसको बैन किया गया और फिर इसको तृणमूल कांग्रेस पार्टी शासित राज्य पश्चिम बंगाल में फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाने पर रोक लग गई है. अब फिल्म के प्रो़ड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
‘द केरला स्टोरी’ को पश्चिम बंगाल में बैन करने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, ‘अगर राज्य मेरी बात नहीं सुनेंगे तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.’
एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म एक सिमित बजट के साथ बनाई गई है और यह फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही काफी विवादों में आ गया और इन्हीं विवादों ने फिल्म को खूब सुर्ख़ियों में लाया है. बताया जा रहा है कि ‘द केरल स्टोरी’ को बॉक्स ऑफिस पर इन सारी विवादों का पूरा फायदा मिलता दिखाई दे रहा है.
फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग से सभी को सरप्राइज कर दिया है. शुक्रवार को फिल्म ने 8.03 करोड़ रुपये कमाई की और जबरदस्त स्टाइल में अपने बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया है. शनिवार को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में खूब भीड़ इकठ्ठा की. वीकेंड पर भी फिल्म जोरदार कमाई के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस साल की पहली स्लीपर हिट बनने के लिए तैयार है.