‘सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं’- नुपूर शर्मा विवाद पर बोली साध्वी प्रज्ञा

नई दिल्ली: अपने अलग तरह के बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर फिर चर्चाओं में हैं. इस बार उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा विवाद पर एक बयान दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने नुपूर शर्मा के पक्ष में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सच कहना अगर बगावत है […]

Advertisement
‘सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं’- नुपूर शर्मा विवाद पर बोली साध्वी प्रज्ञा

Girish Chandra

  • June 10, 2022 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अपने अलग तरह के बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर फिर चर्चाओं में हैं. इस बार उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा विवाद पर एक बयान दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने नुपूर शर्मा के पक्ष में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं.

ट्वीट कर कही ये बात-

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट कर कहा ”सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं,जय सनातन, जय हिंदुत्व…” इस ट्वीट के बाद बीजेपी सांसद ने बयान दिया कि मुसलमानों को असलियत बताने पर इतनी तकलीफ क्यों होती है? उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी ने जब सत्य का जिक्र किया तो उनकी हत्या कर दी गई. इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा ने कहा की मैं शायद इस बात से बदनाम हूं कि मैं सत्य बोलती हूं, चाहे कुछ भी हो. उन्होंने कहा कि ये भी एक सत्य है कि वहां शिव मंदिर था, है और रहेगा, उसको फव्वारा कहना हमारे हिंदू मानदंड, हमारे हिंदू देवी-देवता, सनातन के मूल धर्म पर कुठाराघात है, इसलिए हम असलियत बताएंगे.

असलियत बता रहे हैं तो तकलीफ क्यों?

साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा कि हमारी असलियत तुम बता दो, हमें स्वीकार है. लेकिन हम जब तुम्हारी असलियत हम बता रहे हैं तो क्यों तकलीफ है? इसका मतलब कहीं ना कहीं इतिहास गंदा है, हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि ये हमारे देवी देवताओं पर यह फिल्म बनाते हैं, डायरेक्शन देते हैं, प्रोड्यूस करते हैं और गालियां देते हैं. उन्होंने कहा कि आज से नहीं इनका पूरा कम्युनिस्ट इतिहास है, पूरी तरह से ये लोग भी अपनी मानसिकता को प्रस्तुत करते हैं.

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि ये भारत हिन्दुओ का है. यहां सनातन जिंदा रहेगा और सनातन को जिंदा रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है और हम रखेंगे. विधर्मी जो हैं वो अपनी मानसिकता को हर जगह स्टैंड करना चाहते हैं, लेकिन सनातन धर्म अपने धर्म को स्थापित करता है जो मानवीय हित के लिए है.

यह भी पढ़े;

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Advertisement