अगर बांग्लादेश जैसे हालात भारत में हुए तो…पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

नई दिल्ली: देश में बार-बार हिंदू राष्ट्र की मांग उठाने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में बने हालातों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश जैसे हालात अगर भारत में हुए तो हिंदू कहां जाएंगे. उनके बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.

आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार से मदद की गुहार भी लगाई थी. उन्होंने बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में शरण के लिए सरकार का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं की व्यवस्था हो जाएगी उन्हें भारत में शरण मिल जाएगी, लेकिन बांग्लादेश जैसे हालात भारत में उत्पन्न हो गई तो भारत का हिंदू कहां जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत का हिंदू क्या अटलांटिक, हिमालय या हिंद महासागर पर शरण लेगा.

कहां जाएगा भारत का हिंदू?

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार कई सवालों को खड़े कर रहे हैं. भारत के संविधान में सबको रहने का अधिकार दिया गया है लेकिन हिंदुओं से सवाल है कि बांग्लादेश जैसे हालात भारत में बने तो आप कहां जाओगे?

बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़े हुए पीएम मोदी, नई सरकार को दी ये चेतावनी

Tags

bageshwar dhambageshwar dham sarkarbangladesh crisisBangladesh governmentdhirendra krishna shastrihinduIndian governmentMP Newspandit dhirendra shastri
विज्ञापन