शिवसेना की विचारधारा स्वीकार तो बीजेपी से क्या आपत्ति? प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार गुट से पूछा सवाल

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में एनसीपी के दोनों गुटों के बीच वार-पलटवार जारी है. दोनों खेमे आज मुंबई में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच एमईटी कॉलेज में अजित पवार गुट की बैठक हुई. इस मीटिंग में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जब हम शिवसेना की विचारधारा […]

Advertisement
शिवसेना की विचारधारा स्वीकार तो बीजेपी से क्या आपत्ति? प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार गुट से पूछा सवाल

Vaibhav Mishra

  • July 5, 2023 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में एनसीपी के दोनों गुटों के बीच वार-पलटवार जारी है. दोनों खेमे आज मुंबई में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच एमईटी कॉलेज में अजित पवार गुट की बैठक हुई. इस मीटिंग में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जब हम शिवसेना की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं तो हमें भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने में क्या आपत्ति है? हम भाजपा गठबंधन में एक स्वतंत्र इकाई के रूप में शामिल हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला ने भी भाजपा के साथ गठबंधन किया है. लेकिन आज वह संयुक्त विपक्ष के हिस्सा बने हुए हैं

विपक्षी महाबैठक देख हंसी आ गई

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मैं शरद पवार के साथ पटना में हुई संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था. वहां मैंने जो दृश्य देखा उसे देखकर मेरा हंसने का मन हुआ. उस बैठक में 17 विपक्षी पार्टियां थी, उनमें से 7 दलों के पास सिर्फ 1 लोकसभा सांसद हैं. उनमें से भी एक पार्टी ऐसी है जिसके पास 0 लोकसभा सांसद हैं. इसके बाद भी वे दावा कर रहे हैं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में बदलाव लाएंगे. प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा कि हमने एनडीए में शामिल होने का फैसला देशहित और पार्टी के हित के लिए लिया है. यह व्यक्तिगत लाभ के लिए लिया गया फैसला नहीं है.

छगन भुजबल ने दी चेतावनी

कभी शरद पवार के बेहद करीबी छगन भुजबल ने आज अजित गुट की बैठक में कहा कि हम पर कानूनी मामलों के डर से यहां (अजित पवार के साथ) आने का आरोप लगाया जा रहा है. यह सही नहीं है। धनंजय मुंडे, दिलीप वाल्से पाटिल और रामराजे निंबालकर के खिलाफ कोई मामला नहीं है. कई अन्य लोग भी हैं जिनके खिलाफ कोई मामला नहीं है लेकिन फिर भी वे यहीं हैं.

हम सभी ने पूरी तैयारी करके शपथ ली है

छगन भुजबल ने आगे कहा कि हम यहां केवल इसलिए हैं क्योंकि आपके (शरद पवार) साहब के आसपास कुछ करीबी सहयोगी हैं, वे पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. एक बार जब आप उन्हें किनारे कर देंगे तो हम आपके पास वापस आने के लिए तैयार हैं. हम फिर आपके पास वापस आएंगे. 40 से अधिक विधायक और MLC हमारे साथ हैं. हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है। हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली है.

महाराष्ट्र: मुंबई के MET बांद्रा में अजित पवार गुट का शक्ति प्रदर्शन, 42 NCP विधायकों के समर्थन का दावा

Advertisement