नई दिल्ली: देश में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं. इस बीच चुनाव में पड़ोसी देश पाकिस्तान का मुद्दा गरमाया हुआ है. जहां विपक्षी दलों के कई नेताओं ने कहा है कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है, वह परमाणु शक्ति है और भारत को उसे इज्जत देनी चाहिए. वहीं पीएम मोदी ने भी पाकिस्तान […]
नई दिल्ली: देश में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं. इस बीच चुनाव में पड़ोसी देश पाकिस्तान का मुद्दा गरमाया हुआ है. जहां विपक्षी दलों के कई नेताओं ने कहा है कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है, वह परमाणु शक्ति है और भारत को उसे इज्जत देनी चाहिए. वहीं पीएम मोदी ने भी पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीते दिनों बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले कह रहे हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है. अरे अगर नहीं पहनी है तो हम पहना देंगे.
ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि क्या पीएम मोदी को तीसरा टर्म मिला तो पाकिस्तान पर सख्त रूख अपनाएंगे? वे पाकिस्तान को चूड़ियां पहना देंगे? इन सवालों को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हाँ- 83%
नहीं- 14%
कह नहीं सकते- 3%
हाँ- 81%
नहीं- 17%
कह नहीं सकते- 2%
केंद्र सरकार- 48%
भारतीय सेना- 40%
पीओके की बाग़ी जनता- 9%
कह नहीं सकते- 3%
24 घंटा- 59%
एक महीना- 12%
एक साल- 5%
क़ब्ज़ा आसान नहीं- 12%
कह नहीं सकते- 12%
पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो पहना देंगे… बिहार में गरजे पीएम मोदी