Advertisement

अबकी बार मोदी जीते तो शाह बनेंगे प्रधानमंत्री… जेल से निकले केजरीवाल का बड़ा दावा

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में 40 दिन तिहाड़ जेल में बिताने के बाद शुक्रवार को जमानत पर बाहर आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी सरकार बनती है तो अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे. AAP दफ्तर में भाषण देते केजरीवाल […]

Advertisement
अबकी बार मोदी जीते तो शाह बनेंगे प्रधानमंत्री… जेल से निकले केजरीवाल का बड़ा दावा
  • May 11, 2024 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में 40 दिन तिहाड़ जेल में बिताने के बाद शुक्रवार को जमानत पर बाहर आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी सरकार बनती है तो अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे. AAP दफ्तर में भाषण देते केजरीवाल ने कहा कि आज एक तानाशाह हमारे देश से जनतंत्र को खत्म करना चाहता है. मैं अपने पूरे तन मन धन से उस तानाशाह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं.

… तो मोदी जी शाह को बनाएंगे पीएम

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगर भाजपा ये लोकसभा चुनाव जीतती है तो मोदी जी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे. नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे. बीजेपी के अंदर मोदी जी ने खुद ही नियम बनाया था कि जो भी नेता 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा. ऐसे में अगले साल मोदी जी रिटायर हो जाएंगे और शाह को पीएम बनाएंगे.

2 महीने में योगी का निपटाया जाएगा

केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार फिर से बनती है तो 2 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को निपटा दिया जाएगा. इसके बाद अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा, इसीलिए वोट मांगा जा रहा है. मैं पूछना चाहता हूं कि जब मोदी जी रिटायर हो जाएंगे तो उनकी गारंटी को कौन पूरी करेगा? इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मेरा आंकलन है कि 4 जून के बाद फिर से नरेंद्र मोदी सरकार नहीं बनने वाली हैय इनकी (बीजेपी) सीटें हर जगह कम हो रही है. सट्टा बाजार भी बीजेपी की सीटें 220 से 230 के बीच बता रहा है.

यह भी पढ़ें-

Arvind Kejriwal: हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता भी मौजूद

20 दिन और 18 सीटें… तिहाड़ से बाहर आकर केजरीवाल कैसे बदलेंगे AAP का चुनावी माहौल

Advertisement