पटना: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार में हलचल है. तमाम विपक्ष महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठा रहा है.
पटना: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार में हलचल है. तमाम विपक्ष महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठा रहा है. इस बीच सांसद पप्पू यादव ने भी आज यानी 13 अक्टूबर को एक्स पोस्ट करके अपनी भड़ास निकाली है, उन्होंने कहा है कि कानून अनुमति दे तो इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर दूंगा.
सांसद पप्पू यादव ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठ लोगों को मार रहा है और चुनौती दे रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं, कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. उन्होंने आगे लिखा कि कानून अनुमति दे तो इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24घंटे में खत्म कर दूंगा.
यह देश है या हिजड़ों की फौज
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैंकभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डालाकानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
आपको बता दें ति सिद्दीकी का ताल्लुक बिहार के गोपालगंज से था. इसलिए उन्हें बिहार का बेटा कहते हुए पप्पू यादव ने लिखा है कि बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है, बीजेपी गठबंधन सरकार अपने दल के नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो आम लोगों का क्या होगा? उन्होंने लिखा है कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण!
हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क