Advertisement

युवक को 7 बार काटा सांप, सपने में आकर बोला 9वीं बार डसूंगा तो नहीं बच पाओगे, डीएम ने बनाई कमेटी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक को 40 दिन में 7 बार एक सांप ने काटा और हर बार डॉक्टरों की सहायता से उसकी जान बच गई.

Advertisement
युवक को 7 बार काटा सांप, सपने में आकर बोला 9वीं बार डसूंगा तो नहीं बच पाओगे, डीएम ने बनाई कमेटी
  • July 12, 2024 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक को 40 दिन में 7 बार एक सांप ने काटा और हर बार डॉक्टरों की सहायता से उसकी जान बच गई. 24 वर्षीय विकास दुबे का दावा है कि सपने में उसने सांप को देखा और सांप ने उससे कहा कि 9 बार उसे काटेगा, जिसके बाद उसे कोई नहीं बचा पाएगा. इस मामले में जिला कलेक्टर ने सदस्यों की कमिटी बनाकर जांच का आदेश दिया है.

प्रशासन ने बनाई कमेटी

कलेक्टर के आदेश के बाद फतेहपुर प्रशासन ने एक कमेटी बनाई है, जिसमें तीन डॉक्टरों को शामिल किया गया है. सांप क्यों बार-बार काट रहा है इस बिंदु पर कमेटी जांच करेगी. जांच के बाद कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. इस संबंध में सीएमओ डॉक्टर राजीव नयन गिरी ने कहा कि यह कमेटी विकास का इलाज करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ करेगी.

डॉक्टर जवाहरलाल ने क्या कहा?

हर बार इलाज करने वाले डॉक्टर जवाहरलाल का कहना है कि यह हैरान करने वाली बात है. हर बार उसे एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन देकर इलाज करते हैं और वह ठीक होकर फिर घर चला जाता है. डॉक्टर जवाहरलाल का कहना है कि हर बार विकास दुबे के शरीर पर साफ तौर पर सांप के काटने के निशान रहतेे हैं. इस बार सांप ने गुरुवार को उसे फिर काट लिया. 7वीं बार जब सांप ने विकास दुबे को काटा तो उसकी हालत नाजुक हो गई. विकास दुबे को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां आईसीयू में भर्ती है.

तेरहवीं के अगले दिन ही बहू छोड़कर चली गई…शहीद अंशुमान की पत्नी पर माता-पिता का बड़ा आरोप

Advertisement