नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया को इंटरव्यू दिया है, जब उनसे पूछा गया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इस पर उन्होंने कहा कि ये फैसला लेने में एक दिन लगेगा. सचिन पायलट ने कहा कि जैसा कि […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया को इंटरव्यू दिया है, जब उनसे पूछा गया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इस पर उन्होंने कहा कि ये फैसला लेने में एक दिन लगेगा. सचिन पायलट ने कहा कि जैसा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहले हमें जनता का आशीर्वाद मिलना चाहिए, तभी तो हम आगे की बात करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा.
मीडिया को दिए इंटरव्यू में जब सचिन पायलट से पूछा गया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बन गई तो क्या सरकार पांच साल चलेगी? इसका जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि गठबंधन सरकारें भी पूर्ण रूप से स्थिर रहती हैं, ये आपने यूपीए और एनडीए के समय में देखा है. सचिन पायलट ने कहा कि ये तर्क देना सिंगल पार्टी रूल बहुत बेहतर रहता है. पायलट ने कहा कि इसके भी दो पहलू हैं. हमने पिछले 10 सालों में सिंगल पार्टी रूल भी देख लिया. इससे पहले हमने गठबंधन सरकारें भी देखी हैं.
वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे कहा कि हमें मतलब होना चाहिए डिलीवरी से. उन्होंने कहा कि हमे इससे मतलब रहना चाहिए कि हमारी अर्थव्यवस्था कितनी बढ़ रही है. पायलट ने कहा कि हम जनता के मूल मुद्दे जैसे महंगाई, बेरोजगारी उसको कितना नियंत्रित कर पा रहे हैं. उसी चीज का मापदंड होना चाहिए.
यह भी पढ़े-
24 साल की लड़की का 38 साल बड़े ‘अंकल’ पर आया दिल, बन गई तीसरी बीबी