श्रीनगर/नई दिल्ली: अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और बारामूला से सांसद शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद ने जम्मू-कश्मीर चुनाव को रोचक बना दिया है. 5 साल बाद जेल से छूटे राशिद घाटी में पहुंचकर अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मुझे सीएम बनने का कोई लालच नहीं है. मुझे तो सिर्फ 40 विधानसभा सीटें चाहिए.
इंजीनियर राशिद ने कहा कि अगर हमारे 40 विधायक चुनकर आते हैं तो मैं प्रधानमंत्री मोदी के घर के बाहर जाकर प्रोटेस्ट करूंगा. ये बहुत ही ऐतिहासिक होगा अगर हमारी पार्टी के उम्मीदवार जीतते हैं और जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार बनती है. अगर ऐसा हो गया तो मैं मोदी सरकार से ऐसी-ऐसी चीजें मोल-तोल कर लूंगा, जिसकी कश्मीर के लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.
बता दें कि इंजीनियर राशिद साल 2019 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे. उनके ऊपर टेरर फंडिंग का आरोप है. जेल में रहते हुए ही उन्होंने बारामूला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को शिकस्त दी थी. उन्होंने कहा है कि उमर विधानसभा का चुनाव भी हार जाएंगे.
जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बड़ी मुठभेड़, एक जवान शहीद
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…