September 19, 2024
  • होम
  • कश्मीर जीता तो मोदी से ऐसी चीज मांगूंगा कि… प्रधानमंत्री को ब्लैकमेल करना चाहता है ये नेता

कश्मीर जीता तो मोदी से ऐसी चीज मांगूंगा कि… प्रधानमंत्री को ब्लैकमेल करना चाहता है ये नेता

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 15, 2024, 3:21 pm IST

श्रीनगर/नई दिल्ली: अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और बारामूला से सांसद शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद ने जम्मू-कश्मीर चुनाव को रोचक बना दिया है. 5 साल बाद जेल से छूटे राशिद घाटी में पहुंचकर अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मुझे सीएम बनने का कोई लालच नहीं है. मुझे तो सिर्फ 40 विधानसभा सीटें चाहिए.

इसलिए चाहिए 40 सीटें…

इंजीनियर राशिद ने कहा कि अगर हमारे 40 विधायक चुनकर आते हैं तो मैं प्रधानमंत्री मोदी के घर के बाहर जाकर प्रोटेस्ट करूंगा. ये बहुत ही ऐतिहासिक होगा अगर हमारी पार्टी के उम्मीदवार जीतते हैं और जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार बनती है. अगर ऐसा हो गया तो मैं मोदी सरकार से ऐसी-ऐसी चीजें मोल-तोल कर लूंगा, जिसकी कश्मीर के लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.

तिहाड़ में बंद थे राशिद

बता दें कि इंजीनियर राशिद साल 2019 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे. उनके ऊपर टेरर फंडिंग का आरोप है. जेल में रहते हुए ही उन्होंने बारामूला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को शिकस्त दी थी. उन्होंने कहा है कि उमर विधानसभा का चुनाव भी हार जाएंगे.

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बड़ी मुठभेड़, एक जवान शहीद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन