• होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मैं कहूं मोदी-शाह को 100 करोड़ दिए तो क्या उन्हें अरेस्‍ट कर लोगे?’ जानें क्या सच में केजरीवाल ने कोर्ट में ऐसा कहा

‘मैं कहूं मोदी-शाह को 100 करोड़ दिए तो क्या उन्हें अरेस्‍ट कर लोगे?’ जानें क्या सच में केजरीवाल ने कोर्ट में ऐसा कहा

नई दिल्ली: दिल्ली के शराब नीति घोटाले में CM अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था और उसी दिन उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान केजरीवाल ने खुद अपना पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल और ईडी की तरफ से सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू […]

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • April 2, 2024 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के शराब नीति घोटाले में CM अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था और उसी दिन उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान केजरीवाल ने खुद अपना पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल और ईडी की तरफ से सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू के बीच बहस हुई। तब से सोशल मीडिया पर बहुत से दावे किए जा रहे हैं, ऐसे ही एक दावे मे कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने सॅालिसिटर जनरल से ऐसे सवाल पूछे कि वह चुप रह गए।

वायरल पोस्ट में क्या?

वायरल हो रहे पोस्ट में कहा गया है कि ‘अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में पूछा- मुझे क्यों अरेस्ट किया गया? फिर ASG राजु ने कहा कि हमारे पास आपके खिलाफ बयान है। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं कहूं कि मैने मोदी और अमित शाह को 100 करोड़ रूपये दिए है, तो क्या आप उन्हे अरेस्ट करोगे? केजरीवाल के इस सवाल पर ASG राजु एकदम चुप हो गए।

इस पोस्ट को 28 मार्च को एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया था। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि आपको यह खबर कल के अखबारों में नहीं दिखेगी,इसलिए मैं इसे साझा कर रही हूं ताकि यह खबर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।

वायरल दावे के पीछे सच

सच्चाई को पता लगाने के लिए हमने मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली, लेकिन किसी भी जगह ऐसी कोई खबर नहीं छपी थी, जिससे किया जा रहा दावा सच साबित हो।

यह भी पढ़े-

VVPAT पर्चियों की गिनती की मांग पर SC ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब