नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर इंसानो में गिने जाने वाले एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को ख़रीदा है. ट्विटर को खरीदने के बाद वे लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है. अब उनका एक नया ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ट्वीट में उन्होंने ‘संदिग्ध हालातों में मौत’ की बात का […]
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर इंसानो में गिने जाने वाले एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को ख़रीदा है. ट्विटर को खरीदने के बाद वे लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है. अब उनका एक नया ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ट्वीट में उन्होंने ‘संदिग्ध हालातों में मौत’ की बात का जिक्र किया है.
ट्विटर, टेस्ला और स्पेस-X कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि- ‘अगर रहस्यमय परिस्थितियों में मेरी मौत होती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा’. मस्क का यह ट्वीट ट्विटर को खरीदने के एक हफ्ते के बाद आया है.
If I die under mysterious circumstances, it’s been nice knowin ya
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
एलन मस्क ने जो ट्वीट किया है वो फ़िलहाल किसी के समझ नहीं आया है, सभी इस ट्वीट के अलग-अलग मतलब निकाल रहे है. लेकिन इस ट्वीट के अंत में एलन मस्क ने एक गाने का जिक्र किया है, जो है Nice Knowin Ya. यह गाना TWENTY2 नाम के बैंड का है. एलन मस्क ने इस ट्वीट के एक घंटे पहले एक पोस्ट शेयर किया था, जो एक रूसी अधिकारी से बातचीत मालूम पड़ती है. अधिकारी कहता है कि वह यूक्रेन में फांसीवादी ताकतों को सैन्य संचार उपकरणों के साथ आपूर्ति में शामिल है और इसके लिए एलन आपको एक वयस्क की तरह जवाबदेह ठहराया जाएगा.
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा