Advertisement

“थोड़ी-सी धूल भी आ जाए तो भर्ती होना पड़ता है”…. योगी के मंत्री का किस पर तंज

लखनऊ: यूपी के रायबरेली में राज्य मंत्री स्वतंत्र दिनेश प्रताप सिंह ने मंडी समिति की जमीन पर पूजा करने के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने कहा कि कुछ बड़े जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जिन्हें फूलों और धूल से एलर्जी है। जरा सी भी धूल उन पर लग जाए तो उसे […]

Advertisement
“थोड़ी-सी धूल भी आ जाए तो भर्ती होना पड़ता है”…. योगी के मंत्री का किस पर तंज
  • March 30, 2023 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: यूपी के रायबरेली में राज्य मंत्री स्वतंत्र दिनेश प्रताप सिंह ने मंडी समिति की जमीन पर पूजा करने के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने कहा कि कुछ बड़े जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जिन्हें फूलों और धूल से एलर्जी है। जरा सी भी धूल उन पर लग जाए तो उसे सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है।

 

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे के लिए पैदल भी गई हैं, लेकिन उन्होंने आज तक रायबरेली के बच्चों के लिए कुछ नहीं किया। नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक राज्य मंत्री ने जमकर कोसा और कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली में कमल का फूल जरूर खिलेगा।

 

मंत्री जी ने किया मंडी का शुभारंभ

हरचंदपुर विधानसभा के सातव में आधुनिक बाजार निर्माण का भूमि पूजन एवं भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राकेश सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। राकेश सिंह ने मंडी के लिए भूमि पूजन किया। उधर, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंडी सदस्यता का शुभारंभ किया।

 

नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे – मंत्री

 

आपको बता दें, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोनिया गांधी और गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं किसान का बेटा हूं इसलिए अगर आप मुझे झाडू दें तो मैं यहां धूल झाडू में भी लोगों की सेवा कर सकता हूं। अब तक आंखों के ऊपर सिर रखने वाली रायबरेली को फूल और धूल दोनों से एलर्जी है। गाड़ी के शीशे में धूल जाने पर उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है।

राज्य मंत्री इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सोनिया ने उन्हें डिप्टी, सुपर प्रीमियर नामित करने वाले लोगों को धन्यवाद देने के बजाय खुद उन्हें धन्यवाद देने की उम्मीद की। राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली से कमल जरूर खिलेगा और नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बनकर वापस आएंगे।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

 

Advertisement