4 लाख रुपये मिलेगा मुआवजा, इस राज्य के लोग ले सकेंगे लाभ

नई दिल्ली। Heat Wave: आजकल देश भर में भीषण गर्मी और लू चल रही है। इस दौरान गर्मी से लोगों की मौत भी हो जा रही है। लू से अगर मौत होती है तो ऐसे लोगों के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि से चार लाख का मुआवजा दिया जा सकता है। हालांकि इसके लिए […]

Advertisement
4 लाख रुपये मिलेगा मुआवजा, इस राज्य के लोग ले सकेंगे लाभ

Arpit Shukla

  • June 1, 2024 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। Heat Wave: आजकल देश भर में भीषण गर्मी और लू चल रही है। इस दौरान गर्मी से लोगों की मौत भी हो जा रही है। लू से अगर मौत होती है तो ऐसे लोगों के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि से चार लाख का मुआवजा दिया जा सकता है। हालांकि इसके लिए मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराना अनिवार्य है।

पोस्टमार्टम कराना जरूरी

लू से अगर किसी व्यक्ति की मौत होती है तो संबंधित व्यक्ति के परिवार को ये मामला लेखपाल, तहसीलदार, एसडीएम आदि आला अधिकारियों के संज्ञान में लाना और उनका पोस्टमार्टम कराना होगा। राजस्व विभाग ऐसे मामले में पोस्टमार्टम कराएगा तथा इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजेगा। डीएम इस रिपोर्ट के आधार पर इससे संबंधित राहत राशि देगा।

सीएम योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भीषण गर्मी-लू का प्रकोप बढ़ने के कारण आमजन, पशुधन तथा वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सीएम योगी ने कहा कि राहत आयुक्त कार्यालय मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करे और गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए।

यह भी पढ़ें-

SBI Lunch Time: SBI ग्राहक खोल दी बैंक के लंच ब्रेक की पोल, बैंक ने दी चेतावनी

Advertisement