कांग्रेस सरकार आई तो हरियाणा छोड़कर भागेंगे हिंदू! राहुल के चहेते मुस्लिम नेता की सीधी धमकी

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. इस बीच नूंह की फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से निर्वतमान विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि जिन लोगों ने मेवात के बच्चों संग अन्याय किया है, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्हें मेवात छोड़कर भागना पड़ेगा.

किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा

फिरोजपुर झिरका विधानसभा के बीवां गांव में लोगों को संबोधित करते हुए मामन खान ने कहा कि सभी को पता है, जल्द ही हमारा वक्त आएगा और हमारी सरकार बनेगी. इसके बाद जिन जालिमों ने हमारे बच्चों के साथ अन्याय करने का काम किया है, उन सभी को मैं जानता हूं. मैं एक-एक को चेहरे से पहचानता हूं. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हमारी सरकार आने पर उन लोगों को किसी भी कीमत पर मेवात छोड़कर जाना पड़ेगा.

हिंदुओं का पलायन होगा- बीजेपी

बता दें कि मामन खान के बयान पर भाजपा भड़क गई है. बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो दंगे करवाएगी। गलती से भी अगर कांग्रेस की सरकार बन गई तो हिंदुओं को पलायन करना पड़ेगा.’ मालूम हो कि मामन खान नूंह में पिछले साल हुई हिंसा को बड़ा मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

हम तीनों हरियाणा के सीएम बनना चाहते हैं…रणदीप सुरजेवाला ने कहा-अब हाईकमान फैसला करे

Tags

congressHaryana ElectionHaryana NewsinkhabarMaman Khan
विज्ञापन