नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी से उसके नेताओं के मोहभंग होने का सिलसिला अभी थमा नही हैं। लगातार अपने दिग्गजों को खाने वाली कांग्रेस से फिर किसी के अलग होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं शशि थरूर की। हाल ही में उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिससे लग रहा है कि अब वे जल्द कांग्रेस का हाथ छोड़ देंगे। तिरूवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पार्टी से अनबन तो काफी लंबे समय से दिख रही है, लेकिन अब उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं तो उनके पास कई अन्य विकल्प है।
दरअसल, कांग्रेस नेता अगले साल यानी 2026 में होने वाले केरल विधानसभा चुनाव पर बात कर रहे थे। उन्होंने चुनाव पर कांग्रेस की तैयारियों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कई ऑर्गनाइजेशन के द्वारा किए गए सर्वे में यह साफ हुआ है कि केरल में नेतृत्व संभालने के लिए मैं दूसरों से कहीं ज्यादा आगे हूं। अगर कांग्रेस पार्टी मेरा इस्तेमाल करना चाहती है, तो मैं पार्टी के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा। अगर उन्हें मेरी जरूरत है नहीं, तो मेरे पास करने के लिए अपने काम हैं। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है। मेरे पास किताबों, भाषण और दुनियाभर से निमंत्रण हैं।’
शशि थरूर ने आगे कहा, यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन मैंने इस ओर पार्टी का ध्यान दिलाया है। कई कार्यकर्ताओ को भी लगता है कि केरल कांग्रेस में लीडर की कमी है। यहां तक कि यूडीएफ में कांग्रेस के सहयोगी भी मुझसे यही कहते हैं। थरूर ने बताया कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और केरल कांग्रेस के नेता रमेश चेन्निथला समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के आग्रह पर ही वह संयुक्त राष्ट्र संघ में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अमेरिका में अपनी आरामदायक जिंदगी छोड़कर वापस राजनीति में आए थे।
ये भी पढेंः- सब्र न टूट जाए देख लेना! सपा नेता अंसारी ने भरे सदन में योगी को दे डाली चेतावनी, बोले कठमुल्ला मत कहना वरना…
नीतीश के बेटे की सियासत में एंट्री पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, सुनकर बीजेपी के उड़े होश