रांची/नई दिल्ली: झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम चंपई सोरेन अब बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. चंपई ने बीते दिनों दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की. जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं पर मुहर लग गई. चंपई का पार्टी छोड़ना झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. इस बीच विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े हेमंत ने इस झटके से उबरने के लिए नई रणनीति बनाई है.
बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने भाजपा से बदला लेने के लिए महाप्लान तैयार कर लिया है. वे बीजेपी को उसी की रणनीति से मात देना चाहते हैं. सोरेन ने अब भाजपा के उन नेताओं को साधना शुरू कर दिया है जो पार्टी आलाकमान से असंतुष्ट हैं. चर्चा है कि बड़ी संख्या में बीजेपी के नाराज नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के एक बड़ा नेता भी हेमंत सोरेन के रडार पर है. यह नेता चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने से काफी नाराज है. बताया जा रहा है कि झारखंड का यह दिग्गज नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का काफी करीबी है. ऐसे में अगर यह नेता जेएमएम में शामिल होता है तो ये बीजेपी आलाकमान के लिए बड़ा झटका माना जाएगा.
नया अध्याय शुरू’, BJP में शामिल होने पर बोले चंपई सोरेन, संन्यास लेने का था मन लेकिन…