लखनऊ। यूपी के सहरानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के बयान पर बवाल हो गया है। दरअसल इमरान मसूद ने एक सभा में कहा कि अगर बीजेपी दोबारा आ गई तो सबसे पहले तुम्हारा और मेरा इलाज करेंगे, इस बात को याद रखना। इस बयान का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी हरकत में आई। अब बीजेपी के लखनऊ मुख्यालय ने इमरान मसूद के इस बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है।
बता दें कि इमरान मसूद ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं सिर्फ इतनी बात आप सबको कह रहा हूं कि यह चुनाव इमरान को बचाने का नहीं है बल्कि अपने आप को बचाने का है। उन्होंने आगे कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी दोबारा से आ गई तो सबसे पहले मेरा और तुम्हारा इलाज करेंगे, ये याद रखना। जितनी मजबूत आवाजें है उन्हें खामोश किया जा रहा है, ऐसे में कोई बोलने वाला नहीं बचेगा।
बीजेपी ने इस बाबत चुनाव आयोग में शिकायत की है। शिकायत दर्ज कराते हुए भाजपा ने कहा है कि सहरानपुर प्रत्याशी अपनी जनसभा में वर्ग विशेष को भड़काने का काम कर रहे हैं। इमरान मसूद अपने बयानों से एक वर्ग विशेष में डर का माहौल पैदा करके हिंसा भड़काना चाहते हैं। हिंसा द्वारा चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं अपनी टिप्पणी को लेकर इमरान मसूद ने कहा है कि भाई मुझे डर लगता है। अब देश के अंदर डरना भी मना हो गया है क्या? इन्होने सबको मार-मारकर भुस भर दिया है। बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने पर इमरान ने कहा कि भाजपा रास्ते से भटक गई है इसलिए उल्टी-सीधी हरकत कर रही। बता दें कि सहारनपुर से इंडिया गठबंधन ने इमरान मसूद तो बीजेपी ने राघवलखन पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…