‘भाजपा आई तो मेरा और तुम्हारा इलाज पहले होगा’, इमरान मसूद के बयान पर EC पहुंची BJP

लखनऊ। यूपी के सहरानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के बयान पर बवाल हो गया है। दरअसल इमरान मसूद ने एक सभा में कहा कि अगर बीजेपी दोबारा आ गई तो सबसे पहले तुम्हारा और मेरा इलाज करेंगे, इस बात को याद रखना। इस बयान का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी हरकत में आई। अब […]

Advertisement
‘भाजपा आई तो मेरा और तुम्हारा इलाज पहले होगा’, इमरान मसूद के बयान पर EC पहुंची BJP

Pooja Thakur

  • April 13, 2024 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ। यूपी के सहरानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के बयान पर बवाल हो गया है। दरअसल इमरान मसूद ने एक सभा में कहा कि अगर बीजेपी दोबारा आ गई तो सबसे पहले तुम्हारा और मेरा इलाज करेंगे, इस बात को याद रखना। इस बयान का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी हरकत में आई। अब बीजेपी के लखनऊ मुख्यालय ने इमरान मसूद के इस बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है।

इलाज कर देगी बीजेपी

बता दें कि इमरान मसूद ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं सिर्फ इतनी बात आप सबको कह रहा हूं कि यह चुनाव इमरान को बचाने का नहीं है बल्कि अपने आप को बचाने का है। उन्होंने आगे कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी दोबारा से आ गई तो सबसे पहले मेरा और तुम्हारा इलाज करेंगे, ये याद रखना। जितनी मजबूत आवाजें है उन्हें खामोश किया जा रहा है, ऐसे में कोई बोलने वाला नहीं बचेगा।

वर्ग विशेष को भटकाने का आरोप

बीजेपी ने इस बाबत चुनाव आयोग में शिकायत की है। शिकायत दर्ज कराते हुए भाजपा ने कहा है कि सहरानपुर प्रत्याशी अपनी जनसभा में वर्ग विशेष को भड़काने का काम कर रहे हैं। इमरान मसूद अपने बयानों से एक वर्ग विशेष में डर का माहौल पैदा करके हिंसा भड़काना चाहते हैं। हिंसा द्वारा चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

विवादित टिप्पणी पर क्या बोले मसूद

वहीं अपनी टिप्पणी को लेकर इमरान मसूद ने कहा है कि भाई मुझे डर लगता है। अब देश के अंदर डरना भी मना हो गया है क्या? इन्होने सबको मार-मारकर भुस भर दिया है। बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने पर इमरान ने कहा कि भाजपा रास्ते से भटक गई है इसलिए उल्टी-सीधी हरकत कर रही। बता दें कि सहारनपुर से इंडिया गठबंधन ने इमरान मसूद तो बीजेपी ने राघवलखन पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है।

read also: कहीं भाई-बहन तो कहीं देवर-भाभी…चुनावी अखाड़े में इन सीटों पर अपनो के बीच लड़ाई

Advertisement