नई दिल्ली: दिल्ली जल संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को कड़ी फटकार लगाई. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा था, आपने (दिल्ली सरकार) अब तक टैंकर माफिया को लेकर क्या कार्रवाई की है. कोर्ट ने कहा कि अगर आप कार्रवाई नहीं कर सकते तो हम दिल्ली पुलिस से एक्शन लेने के लिए कहेंगे.
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पीके मिश्रा और पीबी वराले की बेंच ने बुधवार को दिल्ली की सरकार से पूछा कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए आपने अभी तक क्या कदम उठाए हैं. इसका जवाब आज या कल तक दीजिए. बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई अब 13 जून को होगी.
बता दें कि, इससे पहले जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार ने 31 मई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को दिल्ली को एक महीने तक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश देने की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक हिमाचल अतिरिक्त पानी देने के लिए तैयार था. अदालत ने 6 जून को हिमाचल प्रदेश को 137 क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश दिया था. हालांकि, दिल्ली सरकार ने कहा है कि यह पानी अभी तक दिल्ली नहीं पहुंचा है.
Heatwave: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में जल संकट, टैंकर से हो रहा पानी का सप्लाई
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…