Security Issue नई दिल्ली . Security Issue देश में गणत्रंत दिवस और विधानसभा चुनाव से पहले आज दिल्ली-पंजाब और जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक IED एक्सप्लोसिव बरामद किए गए है. देश के अलग-अलग हिस्सों में एक ही दिन आईईडी मिलने से सुरक्षा एजेन्सिया अलर्ट हो गई है. दरअसल, आज सुबह राजधानी दिल्ली में गाज़ीपुर […]
नई दिल्ली . Security Issue देश में गणत्रंत दिवस और विधानसभा चुनाव से पहले आज दिल्ली-पंजाब और जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक IED एक्सप्लोसिव बरामद किए गए है. देश के अलग-अलग हिस्सों में एक ही दिन आईईडी मिलने से सुरक्षा एजेन्सिया अलर्ट हो गई है. दरअसल, आज सुबह राजधानी दिल्ली में गाज़ीपुर फूल मंडी के पास एक संदिध बैग में IED मिला था. इसके बाद श्रीनगर के नौहट्टा बाजार में सुरक्षा बलों आईईडी बरामद किया है. वहीँ पंजाब के वाघा-अटारी बॉर्डर पर भी 5 किलो एक्सप्लोसिव बरामद हुआ है.
#UPDATE | Delhi Police recovers an IED in Ghazipur Flower Market
"Based on the information received, an IED has been recovered," Police Commissioner Rakesh Asthana says
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/eFeYU7nO26
— ANI (@ANI) January 14, 2022
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में गाज़ीपुर फूल मंडी के पास एक संदिग्ध बैग मिला था, जिसकी खबर पुलिस को मिलते ही, पुलिस ने NSG की मदद से इसे निष्क्रिय किया था. सेना इसे न्यूट्रीलाइज ही कर रही थी, कि तभी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के ख्वाजा बाजार में प्रेशर कुकर के अंदर आईईडी मिलने की खबर सामने आ गई. मौके पर इस बात की खबर बम निरोधक दस्ते को दी गई और उन्होंने समय रहते इसे डिफ्यूज कर दिया। जम्मू के बाद पंजाब में भी भारी मात्रा में IED बरामद किया गया है. ख़बरों के मुताबिक पंजाब के वाघा-अटारी बॉर्डर के एक पास के गावं में करीब 5 किलो वजनी आईईडी बरामद किया गया है. अमृतसर पुलिस ने इस मामलें में जांच तेज कर दी है और सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की है.
पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्लोसिव गांव की मुख्य सड़क के पास ही खेत में छुपा कर रखा गया था. वहीँ एसटीएफ के एआईजी रशपाल सिंह ने बताया कि उन्हें बॉर्डर के पास एक गावं में ड्रग की सूचना मिली थी, लेकिन जैसे ही टीम वहां पहुंची तो देखा कि यह एक्सप्लोसिव IED है. उन्हीने बताया कि उस जगह से टीम को एक लाख रुपए भी मिले है, ये सभी सामान पाकिस्तान से आया है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के आदेश जारी कर दिए है.