नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने बुधवार (27 दिसंबर) को बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर आतंकियों ने आईईडी लगाया हुआ था, जिसे सेना ने रिकवर कर नष्ट कर दिया गया है। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर आईईडी रिकवर किए जाने और उसको नष्ट किए […]
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने बुधवार (27 दिसंबर) को बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर आतंकियों ने आईईडी लगाया हुआ था, जिसे सेना ने रिकवर कर नष्ट कर दिया गया है। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर आईईडी रिकवर किए जाने और उसको नष्ट किए जाने की जानकारी दी। हाइवे पर यह आईईडी ऐसे समय पर रिकवर हुई है, जब हाल ही में आतंकियों ने पूंछ में सेना पर हमला किया था।
चिनार कॉर्प्स ने सोशल माीडिया पर बताया कि श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर लवायपुरा के पास आईईडी बरामद किया गया है। चिनार कॉर्प्स के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे बरामद कर और लवायपुरा में ही इसको नष्ट कर बड़ी आतंकी घटना को होने से रोक दिया। बता दें कि इन दिनों आतंकियों ने सेना को निशाना बनाने के लिए घात लगाकर हमला करना तथा हाइवे और सड़कों पर आईईडी लगाना शुरू कर दिया है। घाटी में सर्दियों के आने के साथ ही आतंकी एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने 21 दिसंबर को सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया था। इसमें पांच सैनिक शहीद हो गए, जबकि दो घायल हो गए। बता दें कि पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।