Inkhabar logo
Google News
ओडिशा में तलाशी अभियान के दौरान IED विस्फोट, एसओजी के दो जवान घायल

ओडिशा में तलाशी अभियान के दौरान IED विस्फोट, एसओजी के दो जवान घायल

नई दिल्ली। ओडिशा के कंधमाल जिले के एक जंगल में तलाशी अभियान के दौरान रविवार (24 दिसंबर) को एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (IED) में धमाका हुआ। इस विस्फोट की चपेट में आने से ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के दो जवान घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आईईडी माओवादियों द्वारा लगाया गया था तथा एसओजी जवानों के गलती से छूने के बाद विस्फोट हो गया। फिलहाल दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। अधिकारी के अनुसार, घायल जवानों की पहचान प्रशांत जेना तथा अमिय रंजन दास के रूप में हुई है।

सुबह हुआ धमाका

कंधमाल के पुलिस अधीक्षक सुवेंदु कुमार पात्रा ने मीडिया से बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10 बजे जिले के तुमुदीबंध थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगली इलाके में उस वक्त हुआ, जब एसओजी के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे।

जवान की आंख में लगी चोट

अधिकारी ने बताया कि एसओजी के दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि एक जवान की आंख में चोट लगी है, जिसे बालीकुड अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद भुवनेश्वर स्थित एम्स में रेफर किया जा रहा है।

घायलों का इलाज जारी

अधिकारी ने आगे बताया कि एक अन्य जवान के हाथ में चोट आई है और उनको प्राथमिक उपचार के बाद फूलबनी के कंधमाल जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पात्रा ने आगे कहा कि ऐसी आशंका थी कि वहां माओवादी हो सकते हैं, जिसके बाद शुक्रवार से तलाशी अभियान शुरू किया गया था और इस घटना के बाद तलाशी अभियान और तेज कर दिया गया है।

Tags

blastIED BlastIED blast during search operationOdishasearch operation in OdishaSOGSOG soldiers injured
विज्ञापन