Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MP में तेज आंधी-तूफान की वजह से महाकाल लोक कॉरिडोर में मूर्तियां क्षतिग्रस्त, 2 लोगों की हुई मौत

MP में तेज आंधी-तूफान की वजह से महाकाल लोक कॉरिडोर में मूर्तियां क्षतिग्रस्त, 2 लोगों की हुई मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में तेज आंधी की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए है. महाकाल लोक मंदिर कॉरिडोर में, जिसका पिछले साल 2022 अक्टूबर में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया था, 7 सप्तऋषि मूर्तियों में से 6 उखड़ गई और 2 क्षतिग्रस्त […]

Advertisement
Idols damaged in Mahakal Lok Corridor due to strong storm in MP
  • May 29, 2023 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में तेज आंधी की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए है. महाकाल लोक मंदिर कॉरिडोर में, जिसका पिछले साल 2022 अक्टूबर में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया था, 7 सप्तऋषि मूर्तियों में से 6 उखड़ गई और 2 क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं मंदिर के गलियारे में 6 मूर्तियों उखड़ने की वजह से कोई भी घायल नहीं हुआ.

दरअसल इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मालवा क्षेत्र में तेज आंधी तूफान का संज्ञान लिया है. इतना ही नहीं सीएम ने फोन पर उज्जैन कलेक्टर और उज्जैन संभाग कमिश्नर से चर्चा कर उन्हें राहत कार्य के लिए निर्देशित भी किया है.

50 वृक्ष और कई बिजली के खंभे भी उखड़े

सीएम शिवराज सिंह चौहान को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मालवा क्षेत्र के उज्जैन और नजदीकी इलाको में तेज तूफ़ान से प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हुई, जिसमें 2 लोगों की (1 उज्जैन और 1 नागदा में) जान गई और 3 लोग घायल हो चुके है. साथ ही इस हादसे में तकरीबन 50 वृक्ष और कई बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं.

साथ ही अधिकारियों ने कहा कि महाकाल लोक में 155 प्रतिमाएं हैं, जिनमें से 6 क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं ये सभी प्रतिमाएं डिफेक्ट लायब्लिटी पीरियड के तहत कांट्रेक्टर द्वारा नई स्थापित की जाएंगी.

कांग्रेस ने लगाया आरोप

वहीं दूसरी तरफ इन मूर्तियों के टूटने के बाद विपक्षी कांग्रेस ने मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाते हुए इस घटिया कार्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीति कर रही है और अपनी बात पर बिना कोई तथ्य दिए भ्रम फैला रही है.

Advertisement