IDBI बैंक के ग्राहकों को फिक्सड डिपॉजिट पर मिलेगा अब इतना ब्याज, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक के बाद अब एक और निजी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी दी है. पहले यह बैंक सरकारी था लेकिन अब यह निजी बैंक हो गया है. 20 अप्रैल से लागू हो चुका है नियम आईडीबीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्सड डिपाजिट पर ब्याज दरों में […]

Advertisement
IDBI बैंक के ग्राहकों को फिक्सड डिपॉजिट पर मिलेगा अब इतना ब्याज, देखें लिस्ट

Pravesh Chouhan

  • April 21, 2022 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक के बाद अब एक और निजी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी दी है. पहले यह बैंक सरकारी था लेकिन अब यह निजी बैंक हो गया है.

20 अप्रैल से लागू हो चुका है नियम

आईडीबीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्सड डिपाजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. जिसके बाद अब जिन ग्राहकों ने FD करा ली है उन्हें पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा. ब्याज दरों में बदलाव 20 अप्रैल से लागू हो चुका है.

न्यूनतम ब्याज दर 2.70 प्रतिशत

बदलाव के बाद आईडीबीआई बैंक की ओर से 6 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 2.70 फीसदी से लेकर 5.60 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी एफडी जमा पर ब्याज बढ़ा चुके हैं.

आईडीबीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपये की जमा राशि पर 2.7 फीसदी की पहली ब्याज दर 7 दिन से 30 दिन तक बरकरार रखी है. 31 दिन से 45 दिन की अवधि पर अब 2.80 फीसदी के मुकाबले 3 फीसदी ब्याज मिलेगा. बता दें कि इस बैंक का करीब 3 करोड़ कस्टमर बेस है.

आईडीबीआई बैंक की नई ब्‍याज दरें

07-14 द‍िन : 2.7 प्रत‍िशत
15-30 द‍िन : 2.7 प्रत‍िशत
31-45 द‍िन : 3 प्रत‍िशत
46-60 द‍िन : 3.25 प्रत‍िशत
61-90 द‍िन : 3.4 प्रत‍िशत 3.9
91 द‍िन से 6 महीने : 3.75 प्रत‍िशत
6 महीने से 270 द‍िन : 4.4 प्रत‍िशत
271 द‍िन से 1 से कम तक : 4.5 प्रत‍िशत
1 साल के ल‍िए : 5.15 प्रत‍िशत
1 साल से 2 साल तक : 5.25 प्रत‍िशत
2 साल से 3 साल तक : 5.35 प्रत‍िशत
3 साल से 5 साल तक : 5.5 प्रत‍िशत
5 साल के ल‍िए : 5.6 प्रत‍िशत
5 साल से 7 साल तक : 5.6 प्रत‍िशत
7 साल से 10 साल तक : 5.5 प्रत‍िशत

Advertisement