ICSI CS June Exam Result 2018: 25 अगस्त को जारी होगा आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा का रिजल्ट @ icsi.edu

ICSI CS June Exam Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के द्वारा आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा का परिणाम 25 अगस्त को जारी किया जाएगा. इस आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर कल घोषित किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार आईसीएसआई सीएस पेशेवर परीक्षा का परिणाम सुबह 11 बजे होगा जबकि आईसीएसआई कार्यकारी परीक्षा का परिणाम 2 बजे प्रकाशित होगा.

Advertisement
ICSI CS June Exam Result 2018: 25 अगस्त को जारी होगा आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा का रिजल्ट @ icsi.edu

Aanchal Pandey

  • August 24, 2018 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ICSI CS June Exam Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के पेशेवर और कार्यकारी कार्यक्रम परीक्षा का परिणाम 25 अगस्त को icsi.edu पर जारी किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा जून 2018 में आयोजित की गई थी. पेशेवर परीक्षा का रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी होगा जबकि आईसीएसआई कार्यकारी कार्यक्रम का परिणाम 2 बजे प्रकाशित जारी होगा.

आईसीएसआई की दिसंबर 2017 की परीक्षा में कार्यकारी कार्यक्रम का पासिंग प्रतिशत (मॉड्यूल I) के लिए 7.61 प्रतिशत और (मॉड्यूल II) के लिए 10.25 प्रतिशत रहा था. वहीं पेशेवर कार्यक्रम का पासिंग प्रतिशत 8.05 प्रतिशत (मॉड्यूल I), 19.39 प्रतिशत (मॉड्यूल II) और 14.96 प्रतिशत (मॉड्यूल III) के लिए रहा था. आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन का रिजल्ट पिछले महीने जारी किया गया था, जिसमें महिमा संचेती ने पहला रैंक (एआईआर रैंक 1) हासिल किया था.

ICSI CS June Exam Result 2018, आईसीएसआई सीएस परिणाम 2018 यहां देखें अपना रिजल्ट
1- आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
2- मुखपृष्ठ पर ‘परिणाम और ई-मार्क शीट डाउनलोड करें’ लिंक पर क्लिक करें
3- एक नया लिंक खुल जाएगा. अपना रोल नंबर दर्ज करें
4- आपका परिणाम दिखेगा. यदि आवश्यक हो, तो डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

CBSE CTET 2018 Exam Date: जल्द ही परीक्षा तारीख का ऐलान करेगा सीबीएसई, यहां देखें पूरी डिटेल्स @ctet.nic.in

Tags

Advertisement