ICMR Chief On Corona Vaccine: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के पूर्व चीफ डॉ आर गंगाखेडकर ने साफ किया है कि भारत में कोरोना के जिन दो वैक्सीन को अनुमति दी गई है, उनमें पोर्क (सूअर का मांस) का कोई अंश नहीं है. उन्होंने कहा कि इन अफवाहों पर एकदम यकीन करने की जरूरत नहीं है और ऐसी अफवाह बेबुनियाद और बकवास हैं. डॉ आर गंगाखेडकर कोरोना से जंग में एक बड़ा चेहरा रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान डॉ गंगाखेडकर कोरोना से जुड़े अपडेट लगातार दिया करते थे. मंगलवार को निजी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन से जुड़े सोशल मीडिया संदेशों की सत्यता की जांच के किए बिना उन्हें आगे न बढ़ाएं. डॉ आर गंगाखेडकर ने कहा कि लोगों को ये समझना चाहिए कि इन वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए एक सिस्टम बना है, इस पर पूरी तरह से विचार करने के बाद ही मंजूरी दी गई है.
उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन को लेने से मना करने वालों को सोचना चाहिए कि इसका नुकसान सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके परिवार को भी उठाना पड़ सकता है. उनके रिश्तेदार और दोस्त भी मुश्किल में पड़ सकते हैं. वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों का समाधान करते हुए उन्होंने कहा, कई जगह ये बात चल रही है कि वैक्सीन में पोर्क का अंश है, ये बिल्कुल गलत है, इन दोनों वैक्सीन में ऐसी कोई चीज नहीं है.
नपुंसकता से जुड़ी अफवाहों को खारिज करते हुए डॉ गंगाखेडकर ने कहा कि एक अफवाह चल रही है कि इसे लेने वाले नपुंसक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा दावा करने का कोई आधार ही नहीं है, और इसकी वजह से कोई नपुंसक नहीं होगा. ICMR के पूर्व चीफ ने कहा कि अभी इमरजेंसी जैसे हालात हैं, इसलिए लोगों को गलत संदेश न दें और वैक्सीन के बारे में सही जानकारी ही आगे बढ़ाएं.
बर्ड फ्लू टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद हरियाणा में 150 बतखों को मारा गया
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…