ICJ Verdict on Kulbhushan Jadhav Case Social Media Reactions: कुलभूषण जाधव केस में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस, आईसीजे ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है. अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत ने कहा कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को फांसी यानी मौत की सजा दिए जाने के अपने फैसले पर प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार करे. साथ ही आईसीजे ने कुलभूषण जाधव को कांसुलर एक्सेस नहीं दिए जाने पर भी आपत्ति जताई है. इंटरनेशनल कोर्ट 16 में से 15 जजों ने भारतीय पक्ष से सहमत दिखे, हालांकि कुलभूषण जाधव की फांसी अभी रद्द नहीं की गई है. कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का फैसला आने के बाद भारतीय फैंस काफी खुश दिख रहे हैं. लोगों ने ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानियों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. साथ ही लोगों ने कुलभूषण जाधव केस में भारत के वकील हरीश साल्वे का भी आभार व्यक्त किया है.
नई दिल्ली. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने कुलभूषण जाधव केस में अपना फैसला सुना दिया है. द हेग में स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत ने कुलूभषण जाधव मामले में पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है. साथ ही उनकी फांसी की सजा के खिलाफ दायर भारत की अर्जी को मंजूर करते हुए पाकिस्तान के पक्ष को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. आईसीजे ने पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा दिए जाने के फैसले पर प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को गिरफ्तारी के बाद विएना संधि के अंतर्गत कांसुलर एक्सेस नहीं दिया है, जो कि उन्हें देना जरूरी है. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के 16 में से 15 जजों ने भारत के पक्ष में फैसला लिया है. कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के बुधवार शाम आए फैसले से भारतीय फैंस में खुशी की लहर है. भारत के लोग इसे पाकिस्तान पर विजय के रूप में देख रहे हैं. हालांकि अभी तक आईसीजे ने कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा रद्द किए जाने पर फैसला नहीं सुनाया है. भारतीय फैंस कुलभूषण जाधव मामले में आए अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत के फैसले पर सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं लोग इस मामले में भारत की ओर से पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
रवि कांत नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि आईसीजे में भारत की बड़ी जीत हुई है. उन्हें कांसुलर एक्सेस दिया जाएगा. हरीश साल्वे और विदेश मंत्रालय की टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद.
https://twitter.com/LegalKant/status/1151480994475782149
ट्विटर पर देव जोशी नाम के यूजर ने लिखा है कि पाकिस्तानी आईसीजे के 15 जजों के फैसले को समझ नहीं पा रहे है. पाकिस्तानी मीडिया सोच रही है कि अंतराष्ट्रीय अदालत में उनकी जीत हुई है.
#Pakistani not able to understand #ICJ 15 Judge favor of #KulbhushanJadhavCase and Pakistani media thinking the won in ICJ #ShameOnYou #TerroristPakistan #Terroristan
— Dev Joshi (@devjoshi2009) July 17, 2019
कुलभूषण जाधव पर ICJ ने भी कहा #PKMKB 😂🤣#KulbhushanJadhav #KulbhushanVerdict #Pakistan #ICJ
— Varun (Modi Ka Parivar) (@Varun_Khetrapal) July 17, 2019
https://twitter.com/mrabhayrajput/status/1151483235051819008
#BREAKING : 🎯
International Court of Justice rules in favour of India and grants consular access to #KulbhushanJadhav and suspended his death sentence. #KulbhushanVerdict#ICJ ने कुलभूषण यादव की फांसी पर लगाई रोक, 15-1 से सुनाया भारत के पक्ष में फैसला.#सत्यमेव_जयते 🇮🇳 pic.twitter.com/bXqhF79DBG— 🇮🇳 नितिन पाटील 🇮🇳 (@iNitinPatil_) July 17, 2019
इन्होंने लिखा है कि आईसीजे में भी अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान, 16 में से 15 जज भारत के पक्ष में
ICJ में भी अलग थलग पड़ा पाकिस्तान, 16 में से 15 जजों ने भारत के पक्ष में सुनाया फैसला #KulbhushanVerdict #KulbhushanJadhavCase #KulbhushanJadhav #ICJ #pakistan
— Rahul Pandey (@scriberahul) July 17, 2019
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि यह भारत की वैश्विक जीत है, पाकिस्तान कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहा.
https://twitter.com/Rockstar_2022/status/1151483174200832001
पाकिस्तान के एक शख्स ने ट्वीट किया है कि इस जजमेंट में भारत की बड़ी जीत हुई है और पाकिस्तान के वकीलों ने एक बार फिर हमें नीचा दिखाया है.
https://twitter.com/sarf7a9z/status/1151483150574342144
पाकिस्तान के झूठ पर भारत के लिए सत्यमेव जयते !
पाकिस्तान के झूठ पर भारत के लिए सत्यमेव जयते ! इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में कुलभूषण जाधव और भारत की बड़ी जीत ! कुलभूषण जाधव की फाँसी पर रोक और काउंसलर एक्सेस पर हामी ! 16 में से 15 जजों ने भारत के पक्ष में फ़ैसला सुनाया !#KulbhushanJadhavCase
— Anish Kumar (@Anish86943751) July 17, 2019
इन्होंने लिखा है कि बेचारे पाकिस्तानी big win for pakistan का रोना रो रहे हैं
बिचारे पाकिस्तानी big win for pakistan का R रोना रो रहे है
😂😂😂#KulbhushanJadhav #KulbhushanJadhavCase #PKMKB— Shri Ram Maheshwari (@maheshwarisr) July 17, 2019
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण को गिरफ्तार कर लिया था. पाकिस्तान का दावा था कि कुलभूषण बलूचिस्तान से जासूसी के आरोप में 3 मार्च 2016 को गिरफ्तार किया. हालांकि भारत ने उन पर लगे जासूसी के आरोपों को खारिज किया. इसके बाद पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी. जिसके खिलाफ भारत ने इस मामले की अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत, आईसीजे में शिकायत की.
भारत ने इसे विएना संधि और न्याय प्रक्रिया का उल्लंघन करार दिया था. फरवरी 2018 में अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान के कुलभूषण जाधव को मौत की सजा देने पर रोक लगा दी थी. कुलभूषण जाधव फिलहाल पाकिस्तान की जेल में बंद हैं और किसी भी भारतीय अधिकारी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है.