Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ICICI बैंक ने चौथी तिमाही की पेश, ब्रोकरेज कंपनियों ने निवेशकों को दी ये सलाह

ICICI बैंक ने चौथी तिमाही की पेश, ब्रोकरेज कंपनियों ने निवेशकों को दी ये सलाह

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित कर रही हैं. अब निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक ICICI बैंक ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे पेश किए हैं. बैंक ने तिमाही नतीजे मजबूत पेश किए. विशेषज्ञों ने पहले ही चौथी तिमाही में बैंक के लिए अच्छे नतीजों की भविष्यवाणी की थी. ब्रोकरेज […]

Advertisement
share market
  • April 25, 2022 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित कर रही हैं. अब निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक ICICI बैंक ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे पेश किए हैं. बैंक ने तिमाही नतीजे मजबूत पेश किए. विशेषज्ञों ने पहले ही चौथी तिमाही में बैंक के लिए अच्छे नतीजों की भविष्यवाणी की थी.

ब्रोकरेज कंपनियों ने जारी की रिपोर्ट

जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज कंपनियों ने इस बैंक स्टॉक पर अपनी रिपोर्ट जारी कर निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ICICI बैंक के शेयर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस बैंक शेयर पर ब्रोकरेज कंपनियों की राय और टारगेट के बारे में…

1070 रुपये का टारगेट प्राइस.

जेफरीज ने इस शेयर पर खरीदारी की बात कही है और 1070 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. इसके अलावा नोमुरा ने भी इस शेयर पर खरीदारी कर राय दी है. नोमुरा ने 960 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

गोल्डमैन सैक्स और बैंक ऑफ अमेरिका ने भी इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. गोल्डमैन सैक्स ने लक्ष्य मूल्य 926 रुपये से बढ़ाकर 938 रुपये कर दिया है. बैंक ऑफ अमेरिका ने 960 रुपये का लक्ष्य मूल्य दिया है.

क्रेडिट सुइस ने ICICI बैंक के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है. इसके अलावा मैक्वेरी ने निवेशकों को 1000 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं, CLSA ने इस शेयर को 1050 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

 

Also Read : IPL 2022 RCB vs CSK Match 22nd Preview: आज होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर, इस सीजन की पहली जीत की तलाश में चेन्नई

Advertisement