Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • FICCI की लेडीज विंग FLO के कार्यक्रम से हटा चंदा कोचर का नाम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करने वाले थे सम्मानित

FICCI की लेडीज विंग FLO के कार्यक्रम से हटा चंदा कोचर का नाम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करने वाले थे सम्मानित

चंदा कोचर का नाम FICCI के लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO) के सालाना कार्यक्रम से हटा दिया गया है. वे आईसीआईसी बैंक की सीईओ हैं. माना जा रहा है कि वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत की कंपनी द्वारा बैंकों से लोन के बाद चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी में इन्वेस्ट करने के मामले की वजह से नाम हटाया गया है.

Advertisement
Chanda Kochhar pulls out of FLO Annual event
  • April 3, 2018 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आईसीआईसी बैंक की सीईओ चंदा कोचर का नाम FICCI के लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO) के सालाना कार्यक्रम से हटा दिया गया है. इसका कारण वीडियोकॉन कंपनी को दिया गया बैंक लोन का मामला माना जा रहा है. FLO कार्यक्रम इसी सप्ताह 5 अप्रैल को होना था और इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आईसीआईसी बैंक की सीईओ चंदा कोचर को सम्मानित करने वाले थे. एफएलओ इंडस्ट्री असोसिएशन, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की वुमन बिजनेस विंग है.

कार्यक्रम की विज्ञापन पुस्तिका में चंदा कोचर का नाम गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में दर्ज था. माना जा रहा है कि बैंक लोन विवाद के चलते उनका नाम हटा लिया गया है. एफएलओ की एग्जिक्युटिव डायरेक्टर रश्मि सरिता ने पीटीआई से कहा कि वह गेस्ट ऑफ ऑनर थीं लेकिन अब कार्यक्रम में नहीं आ रही हैं. हालांकि रश्मि सरिता ने यह नहीं बताया कि कोचर का नाम क्यों हटाया गया है. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि हां, उन्हें सम्मानित किया जाना था और वह गेस्ट ऑफ ऑनर भी थीं, अब कार्यक्रम से उनका नाम हटा दिया गया है.

बता दें कि सीबीआई ने साल 2012 में ICICI बैंक द्वारा वीडियोकॉन कंपनी को दिए गए 3200 करोड़ रुपये के लोन मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. इस मामले में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की भूमिका की भी जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने ICICI सहित कई बैंकों से लोन मिलने के बाद चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रीन्यूएबल्स में 64 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

वीडियोकॉन-ICICI केसः व्हिसलब्लोअर का दावा- लोन दिए जाने से चंदा कोचर को मिला बड़ा फायदा

वीडियोकॉन-ICICI केसः CBI ने कसा शिकंजा, चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ मामला दर्ज

Tags

Advertisement