ICICI ने वीडियोकॉन मामले में बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर का समर्थन करते हुए उन्हें क्लीन चिट दे दी. बैंक ने कोचर पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि जो भी अफवाहें चल रही हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है. बोर्ड का कहना है कि जब यह कर्ज दिया गया तब चंदा कोचर कमिटी की चेयरपर्सन भी नहीं थी.
नई दिल्लीः आईसीआईसीआई बैंक ने सीईओ और एमडी चंदा कोचर को क्लीन चीट दे दी है. बैंक ने कोचर का समर्थन करते हुए कहा कि ‘बोर्ड को बैंक के एमडी और सीईओ चंदा कोचर पर पूरा भरोसा है. तथ्यों को देखने के बाद बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा है कि भाई-भतीजावाद और हितों के टकराव सहित करप्शन की जो अफवाहें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है.’
बता दें कि वीडियोकॉन ग्रुप के मालिक वेणुगोपाल धूत को 3250 करोड़ का लोन देने के मामले में लाभ लेने का आरोप लगा था. धूत लोन की रकम न चुकाने के बाद बैंकों द्वारा डिफॉल्टर घोषित किए जा चुके हैं. आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि वीडियोकॉन को 20 बैंकों ने लोन दिया था. बैंक लोन देने वाले कंशोर्शियम का हिस्सा था, जिसमें उसका योगदान मात्र 10 फीसदी था.
वीडियोकॉन समूह को दिए कर्ज को लेकर ICICI बैंक की ओर से यह सफाई आई है. वीडियोकॉन को बैंक ने 3250 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है. बोर्ड का कहना है कि यह कर्ज अप्रैल 2012 को दिया गया है. जबकि, चंदा कोचर कमिटी की चेयरपर्सन भी नहीं थी.
यह भी पढ़ें- अब बैंक लोन लेकर विदेश भागना नहीं होगा आसान, सरकार ने उठाया ये सख्त कदम
PNB घोटाले के बाद निरव मोदी नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीरों में शामिल, फोर्ब्स की लिस्ट से नाम गायब