September 29, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आईसीजी ने गुजरात तट पर पाकिस्तानी जहाज 'अल साकार' पकड़ा, 350 करोड़ की हेरोइन के साथ 6 की गिरफ्तारी
आईसीजी ने गुजरात तट पर पाकिस्तानी जहाज 'अल साकार' पकड़ा, 350 करोड़ की हेरोइन के साथ 6 की गिरफ्तारी

आईसीजी ने गुजरात तट पर पाकिस्तानी जहाज 'अल साकार' पकड़ा, 350 करोड़ की हेरोइन के साथ 6 की गिरफ्तारी

नई दिल्ली। भारतीय तट रक्षक बल (ICG) और गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) को गुजरात तट पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। आईसीजी के अधिकारियों के अनुसार एक पाकिस्तानी बोट ‘अल साकार’ को पकड़ा गया है।

चालक दल के 6 सदस्य गिरफ्तार

आईसीजी और गुजरात एटीएस ने आज एक साथ मिलकर गुजरात तट से पाकिस्तानी बोट अल साकार को पकड़ा है। इस जहाज के छह लोगों के चालक दल को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये कार्रवाई इंटरनेशनल समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास किया गया है। बता दें कि इस पाकिस्तानी बोट में से लगभग 50 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 350 करोड़ रुपए का है।

जाखू तट पर लाया जा रहा है बोट

भारतीय तट रक्षक बल (ICG) के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान बोट ‘अल साकार’ को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास किया गया है, अब इस बोट को भारत के जाखू तट पर लाया जा रहा है। मामले की जांच लगातार जारी है।

एक महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई

बता दें कि इस साल अब तक कुल 6 बार पाकिस्तानी जहाज और मादक पदार्थो पर कार्रवाई की गई है। विगत एक माह में ये दूसरी कार्रवाई है, इससे पहले 14 सितंबर के दिन एक पाकिस्तानी बोट से 200 करोड़ रुपए का 40 किलो हेरोइन पकड़ा गया था।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन