नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अंग्रेजी टीम 1-0 से आगे है। बता दें कि पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि भारतीय बल्लेबाज चौथी पारी में पूरी तरह विफल रहे थे। अब उनको इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। खासकर श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को। बता दें कि आईसीसी के द्वारा जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दोनों बल्लेबाज को भारी नुकसान हुआ है। गिल और श्रेयस पिछले कई पारियों में रन बनाने में नाकाम रहे हैं।
आईसीसी के द्वारा जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में श्रेयस अय्यर 6 स्थान खिसक कर 48वें नबंर पर पहुच गए हैं। अब उनके 354 रेटिंग अंक है। दूसरी तरफ शुभमन गिल 52वें स्थान पर चले गए हैं। उन्हें तीन स्थान का घाटा हुआ है। शुभमन के अब 509 रेटिंग प्वाइंट है। बता दें कि अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दोनों पारियों में 35 रन और 13 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने इंग्लिश टीम के खिलाफ पहली पारी में 23 और दुसरी में 0 रन बनाए थे।
आईसीसी की बल्लेबाजों की टॉप थ्री रैंकिंग में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। केन विलियमसन पहले नंबर पर बने हुए हैं। उनके 864 रेटिंग प्वाइंट है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट बने हुए हैं। रुट के 832 रेटिंग अंक हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ कायम है। उनके 818 रेटिंग प्वाइंट है। टॉप-10 में भारत के सिर्फ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शामिल हैं। वो छठे नंबर पर काबिज है। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। उनके 767 रेटिंग प्वाइंट हैं।
ये भी पढ़ेः
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने 33 साल के राजनीतिक करियर में सिर्फ एक बार…
पीएम ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि अभावों और संघर्षों से ऊपर उठ कर…
मनमोहन सिंह ने साल 1958 में गुरशरण कौर से शादी की थी. गुरशरण इतिहास की…
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां…
करीब 6 साल तक अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे को डेट करने के बाद कुछ महीने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान सरकार को…