Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ICC Cricket World Cup 2019 India Beats West Indies: क्रिकेट विश्व कप के अहम मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराया, अब सेमीफाइनल से महज एक कदम दूर

ICC Cricket World Cup 2019 India Beats West Indies: क्रिकेट विश्व कप के अहम मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराया, अब सेमीफाइनल से महज एक कदम दूर

ICC Cricket World Cup 2019 India Beats West Indies: भारत ने क्रिकेट विश्व कप 2019 के अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को करारी मात दी है. भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 143 रन बनाकर ढेर हो गई. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है.

Advertisement
ICC-Cricket-World-Cup-2019-India-Beats-West-Indies Virat kohli ms dhoni
  • June 27, 2019 10:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 India Beats West Indies: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत का विजयी अभियान जारी है. बीते दिनों अफगानिस्तान को हराने के बाद भारत ने आज 27 जून को मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एक अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया. भारत के 268 रनों के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 143 रन बनाकर ढेर हो गई. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके.

भारत की तरह से सबसे ज्यादा 72 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने है. वेस्टइंडीज को हराने के बाद अब भारतीय टीम की क्रिकेट विश्व कप 2019 सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है. भारत का अगला मुकाबला 30 जून यानी आगामी रविवार को मेजबान टीम इंग्लैंड से है. जिस तरह भारतीय टीम परफॉर्म कर रही है, इससे लगता है कि इंग्लैंड की टीम भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कप्तान विराट कोहली के धुरंधरों के आगे टिक नहीं पाएगी. वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही भारत आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम में 50 ओवर में विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से कीमर रोच ने 10 ओवर में 36 रन देते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं शेल्डन कॉटरेल ने 10 ओवर में 50 रन देते हुए 2 विकेट झटके. बाद में भारत के 268 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का लगातार विकेट गिरता रहा और पूरी टीम महज 143 रन बनाकर आउट हो गई.

ICC World Cup 2019 India vs West Indies MS Dhoni Social Media Reactions: वेस्टइंडीज के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया बोला- माही मार रहा है, चौथे नंबर पर उतारो

ICC World Cup 2019 SL vs SA Live Online Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबला, ड्रीम इलेवन, प्लेइंग इलेवन

Tags

Advertisement