Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ICC Cricket World Cup 2019 Final: सुंदर पिचाई ने आईसीसी विश्व कप 2019 को लेकर की भविष्यवाणी, भारत और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल मुकाबला

ICC Cricket World Cup 2019 Final: सुंदर पिचाई ने आईसीसी विश्व कप 2019 को लेकर की भविष्यवाणी, भारत और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल मुकाबला

ICC Cricket World Cup 2019 Final: गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई क्रिकेट विश्व कप को लकेर भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019
  • June 13, 2019 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ICC Cricket World Cup 2019 Final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 इस समय इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर चुकी है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को मात दे चुकी है. इस बीच गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है. सुंदर पिचाई ने कहा है कि फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच हो सकता है. और वह चाहते हैं कि विराट की अगुवाई वाली भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करे और विजेता बने.

खुद को भावुक क्रिकेट प्रशंसक बताते हुए 46 वर्षीय पिचाई ने कहा कि जब वह यूएस आये थे, तो उन्हें बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण लगा था. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच इंग्लैंड और भारत के बीच होना चाहिए. लेकिन, आप जानते हैं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, ये सभी बहुत अच्छी टीमें हैं.

सुंदर पिचाई यूएसआईबीसी की अध्यक्षा निशा देसाई बिस्वाल के सवाल का जवाब दे रहे थे जिन्होंने पूछा था कि आपको क्या लगता है कि फाइनल मैच किसके बीच होगा? भारतीय-अमेरिकी कारोबारियों को लेकर आयोजित इंडिया आइडियाज कार्यक्रम में सुंदर पिचाई ने ये बातें कही.

सुंदर पिचाई ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने क्रिकेट और बेसबॉल के कुछ अनुभवों को साझा किया. जब मैं पहली बार यहां आया, तो मैंने बेसबॉल खेलने की कोशिश की. मेरा कहना है कि यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. अपने पहले गेम में, मुझे गर्व था क्योंकि मैंने गेंद को पीछे हिट किया था.

ICC Cricket World Cup 2019 IND vs NZ Live Cricket Score Updates: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में टॉस में देरी, शाम 5 बजे होगा अगला इंस्‍पेक्‍शन

India vs New Zealand ICC World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

Tags

Advertisement